Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़A girl dead body found in trolley bag near Ekana International Cricket Stadium Lucknow

UP: लखनऊ के इकाना स्टेडियम के पास ट्रॉली बैग में मिला युवती का शव

लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के पास गोमती पुल के नीचे झाड़ियों में सोमवार शाम एक ट्रॉली बैग में 23 वर्षीय युवती का शव मिला। पुलिस के मुताबिक युवती के शरीर पर चोट के निशान थे। हत्यारों ने...

हिन्दुस्तान संवाद  लखनऊ।Tue, 22 Jan 2019 07:41 AM
share Share
Follow Us on

लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के पास गोमती पुल के नीचे झाड़ियों में सोमवार शाम एक ट्रॉली बैग में 23 वर्षीय युवती का शव मिला। पुलिस के मुताबिक युवती के शरीर पर चोट के निशान थे। हत्यारों ने उसकी पहचान छुपाने के लिए चेहरा झुलसा दिया था। एसएसपी कलानिधि नैथानी व एएसपी ग्रामीण विक्रांत वीर समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर पड़ताल की लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। ग्रामीणों ने रेप के बाद युवती की हत्या किए जाने की आशंका जताई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

एसओ गोसाईंगंज अजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि अहिमामऊ के पास इकाना स्टेडियम से कुछ दूरी पर गोमती नदी के पुल के नीचे झाड़ियों में एक नीले रंग का ट्रॉली बैग लावारिस हालत में पड़ा था। वहां मवेशी चराने गए चरवाहों ने एचसीएल चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जब ट्रॉली बैग खोला तो उसमें एक युवती का शव मिला। पुलिस के मुताबिक युवती के शरीर पर नारंगी कलर की ऊनी लैगिंग व भूरे रंग के दो स्वेटर थे। एसओ ने बताया कि मृतका का चेहरा जला हुआ था। पुलिस के मुताबिक शव एक से दो दिन पुराना है।

कुत्तों को मंडराते देख दी सूचना
ग्रामीणों ने बताया कि पुल के नीचे पड़े ट्रॉली बैग को कुत्ते नोच रहे थे। यह देख चरवाहों ने वहां पहुंच कर कुत्तों को खदेड़ा। बैग से तेज दुर्गन्ध उठ रही थी जिससे लोगों को अनहोनी की आशंका हुई और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने तक लोगों ने बैग से दूरी बनाए रखी।

बाईं हथेली पर लगी थी मेंहदी
एसओ अजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि मृतका के बायें हाथ की हथेली पर मेंहदी लगी हुई थी। मेंहदी का रंग काफी हलका हो चुका था। इससे लगता है कि मेंहदी तीन से चार दिन पहले लगाई गई होगी। अधिकारियों का मानना है कि युवती हाल के दिनों में किसी मांगलिक समारोह में शामिल हुई होगी, तभी उसने हथेली पर मेंहदी रचाई थी। पुलिस इस दिशा में तफ्तीश करते हुए उसकी पहचान कराने की कोशिश कर रही है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि लखनऊ व आसपास के जनपदों की पुलिस को सूचना भेज दी गई है। गुमशुदा युवतियों के बारे में ब्योरा जुटाया जा रहा है।

शाम होते ही लगता है नशेड़ियों का जमावड़ा
ग्रामीणों का कहना है कि सूरज ढलते ही इकाना स्टेडियम के आसपास राहगीरों का आवागमन कम हो जाता है। इसके बाद इस जगह पर नशेड़ियों की महफिल सजने लगती है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत एचसीएल चौकी पर भी की गई। लेकिन, इसके बाद भी नशेड़ियों और अराजक तत्वों का आना-जाना कम नहीं हुआ।

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि हत्यारों ने मृतका की पहचान छुपाने के लिए उसका चेहरा जलाया है, इससे साफ है कि घटना में किसी करीबी या परिचित का हाथ है। लखनऊ व आसपास के जनपदों में पिछले दिनों लापता हुई युवतियों की जानकारी जुटाई जा रही है। क्राइम ब्रांच को भी जांच में लगाया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें