Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़a fight broke out in a moving train a policeman was stabbed and jumped from the train death on the tracks

चलती ट्रेन में हो गया झगड़ा, सिपाही को चाकू मार ट्रेन से कूदा; पटरियों पर मौत 

कानपुर देहात में चलती ट्रेन में हुए विवाद के बीच युवक ने सिपाही को चाकू मार दिया। हमले के बाद आरोपी नीचे कूदा। दूसरी ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। सिपाही को सैफई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Ajay Singh संवाददाता, कानपुर देहातSun, 21 July 2024 01:41 PM
share Share

कानपुर देहात में चलती ट्रेन में हुए विवाद के बीच युवक ने सिपाही को चाकू मार दिया। हमले के बाद आरोपी नीचे कूदा और दूसरी ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। जख्मी सिपाही को सैफई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मूसानगर थाने में तैनात सिपाही अमित कुमार शुक्रवार शाम को जेल से छूटे अपराधियों के सत्यापन के लिए रवानगी कराने के बाद रूरा से ऊंचाहार एक्सप्रेस से मथुरा जा रहा था। 

झींझक-कंचौसी स्टेशन के बीच उसका चंडीगढ़ जा रहे यात्रियों से विवाद हो गया। युवकों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। एक शख्स ने अमित पर चाकू से हमला कर दिया। यात्रियों के चिल्लाने पर हमलावर चलती ट्रेन से कूद गया। इस दौरान डाउन लाइन से निकल रही देहरादून एक्सप्रेस की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 

इंस्पेक्टर मंगलपुर के मुताबिक मृतक के पास से रमजान पुत्र अब्दुल रहमान निवासी पंचकूला हरियाणा के नाम का आधार कार्ड मिला है। हमले में फतेहपुर का रोहित भी जख्मी हुआ है। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के मुताबिक प्रकरण संज्ञान में आया है। उधर, हमले में शामिल रमजान के साथी अमन और एक नाबालिग को पुलिस ने फफूंद स्टेशन से धर-दबोचा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें