Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़A bus going for wedding program one killed and 30 injured at Bahraich in UP

UP : बारातियों से भरी बस पलटी, एक की मौत और 30 घायल 

रामगांव थाना क्षेत्र के गंभीरवा बाजार के पास शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे बारातियों से भरी बस ट्रैक्टर-ट्राली से टकराकर पलट गई। हादसे में दबकर एक बराती की मौके पर ही  मौत हो गई, लगभग 30...

बहराइच, हिंदुस्तान संवाद  Sun, 13 May 2018 11:05 AM
share Share

रामगांव थाना क्षेत्र के गंभीरवा बाजार के पास शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे बारातियों से भरी बस ट्रैक्टर-ट्राली से टकराकर पलट गई। हादसे में दबकर एक बराती की मौके पर ही  मौत हो गई, लगभग 30 बराती  घायल हुए हैं। सभी घायलों को स्थानीय व जिला अस्पताल ले जाया गया है। इनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही  है। 

रामगांव थाना क्षेत्र के कोरियनपुरवा रायपुर गांव से सीताराम के लड़के विनोद कुमार की शादी में बारात निजी बस से कोतवाली देहात के कुसौर गांव जा रही थी। टेपरहा के पास इटहा रोड पर सगरा ताल के निकट बस सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली से भिड़ गई। बस चालक चालक असंतुलित हो गया। इससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के नीचे तकरीबन 50 बराती दब गए। बस पलटते ही चीत्कारों को सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। बस में फंसे कुछ बाराती शीशा तोड़कर बाहर निकल आए तो कुछ दबे रहे।

 सूचना पुलिस को दी गई। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। आसपास के लोगों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को निकाला गया। इसी दौरान श्रावस्ती जिले के थाना सोनवा क्षेत्र के इटरौरी निवासी वकील 25 पुत्र प्यारे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि गांव के ही बाबादीन, राजाराम, कुंवारे, नाथे, बीरबल समेत 30 लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। तीन की हालत गंभीर बताई जाती है।

एसडीएम सदर एसपी शुक्ल ने जिला अस्पताल पहुंच कर सीएमएस डा. पीके टंडन से इलाज के बारे में जानकारी ली। सीएमएस ने बताया कि डाक्टरों की टीम घायलों का इलाज कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें