Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़85 IAS officers of UP got the gift of promotion on the new year

नए साल पर यूपी के 85 आईएएस अफसरों को मिला प्रमोशन का तोहफा 

यूपी सरकार ने नए वर्ष पर प्रदेश के 85 आईएएस अफसरों को पदोन्नति का तोहफा दिया है। वर्ष 1997 के तीन आईएएस अफसरों को सचिव से प्रमुख सचिव के पद पर पदोन्नति दी गई है। नौ आईएएस अफसरों को डीएम या विशेष सचिव...

Dinesh Rathour लखनऊ। प्रमुख संवाददाता, Sat, 1 Jan 2022 08:35 PM
share Share

यूपी सरकार ने नए वर्ष पर प्रदेश के 85 आईएएस अफसरों को पदोन्नति का तोहफा दिया है। वर्ष 1997 के तीन आईएएस अफसरों को सचिव से प्रमुख सचिव के पद पर पदोन्नति दी गई है। नौ आईएएस अफसरों को डीएम या विशेष सचिव से सचिव के पद पर पदोन्नति दी गई है। इसके अलावा 2009 बैच के 28 आईएएस अफसरों को सलेक्शन ग्रेड, वर्ष 2013 बैच के 30 आईएएस अफसरों को कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड और वर्ष 2018 बैच के 15 आईएएस अफसरों को वरिष्ठ समय वेतनमान दिया दिया गया है। नियुक्ति विभाग ने शनिवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। 

वर्ष 1997 बैच 

वर्ष 1997 बैचके तीन अफसरों को सुपर टाईम वेतनमान 182200 से 2241000 देते हुए प्रमुख सचिव बनाया गया है। इसमें महेंद्र प्रसाद अग्रवाल  और डा. शंमुगा सुंदरम एमके व कामिनी चौहान रात्न को प्रोफार्मा प्रोन्नति दी गई है। ये दोनों अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। डा. हरिओम की पदोन्नति जांच के चलते रोक दी गई है। 

वर्ष 2006 बैच

वर्ष 2006 बैच के नौ अफसरों को सुपर टाईम स्केल 144200 से 218200 पे मेट्रिक्स लेवल 14 वेतनमान दिया गया है। इन्हें अब सचिव के पद पर तैनाती दी जाएगी। इनमें कौशल राज शर्मा, डा. सारिका मोहन, सेल्वा कुमार जे, प्रांजल यादव, अभिषेक प्रकाश, शाहिद मंजर अब्बास रजिवी, राजेंद्र प्रसाद व शकुंतला गौतम। डा. हृषिकेश भास्कर यशोद को प्रोफार्मा प्रोन्नति। 

वर्ष 2009 बैच 

वर्ष 2009 बैच को सेलेक्शन ग्रेड 123100 से 215900 पे मेट्रिक्स में लेवल-13 दिया गया है। इनमें शुभ्रा सक्सेना, सूर्यपाल गंगवार, अदिति सिंह, डा. रूपेश कुमार, अनुज कुमार झा, माला श्रीवास्तव, डा. नितिन बंसल, मासूम अली सरवर, विजय किरन आनंद, भानु चंद्र गोस्वामी हैं। प्रकाश बिंदु, एस राजलिंगम, विवेक, वैभव श्रीवास्तव, अजीत कुमार, राकेश कुमार मिश्र प्रथम, रमाकांत पांडेय, डा. रमाशंकर मौर्य, अनुराग पटेल, अनांद कुमार सिंह, राम केवल, अनिल कुमार तृतीय, राजेश कुमार द्वितीय, मार्कंडेय शाही, राजेश प्रकाश, संगीता सिंह, डा. अखिलेश कुमार मिश्रा और डा. अनिल कुमार शामिल हैं।

वर्ष 2013 बैच

वर्ष 2013 बैच में दिव्या मित्तल, राज कमल यादव, प्रियंका निरंजन, सत्येंद्र कुमार, अपूर्वा दुबे, चांदनी सिंह, अनुज सिंह, हर्षित माथुर, आर्यका अखौरी, अविनाश कुमार, दीपा रंजन, रमेश रंजन, संजीव रंजन, सुनील कुमार वर्मा, रवींद्र कुमार मांदड, सैमुअल पाल एन, अनीता वर्मा सिंह, जितेंद्र प्रताप सिंह हैं। आलोक सिंह, शिशिर, शुभ्रांत कुमार शुक्ल, विशाल भारद्वाज, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, डा. विजय कुमार सिंह, सत्य प्रकाश पटेल, अच्छे लाल सिंह यादव, धीरेंद्र सिंह सचान, रघुबीर, डा. वंदना वर्मा व प्रेम प्रकाश सिंह शामिल हैं।

वर्ष 2018 बैच

वर्ष 2018 बैच को वरिष्ठ समय वेतनमान दिया गया है। इनमें ऋषि राज, गौरव कुमार, विक्रमादित्य सिंह मलिक, अनुभव सिंह, संजीव कुमार मौर्य, प्रेम प्रकाश मीना, सीलम साईं तेजा, सौरभ गंगवार, जयेंद्र कुमार, संदीप भागिया, जग प्रवेश, संजय कुमार मीना, नंद किशोर लाल, सुधीर कुमार व कुलदीप मीना शामिल हैं।


 

अगला लेखऐप पर पढ़ें