दिल्ली-मुंबई और पटना की यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी, इन स्टेशनों से चलेंगी आठ समर स्पेशल ट्रेनें, जानें टाइमिंग
दिल्ली, मुंबई और पटना की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेल प्रशासन ने गर्मी की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
दिल्ली, मुंबई और पटना की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेल प्रशासन ने गर्मी की छुट्टियों को मद्देनजर रखते हुए आठ स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। खास बात यह है कि यह सभी ट्रेनें कानपुर सेंट्रल से होकर गुजरेंगी। इन सभी स्पेशल ट्रेनों में रिजर्वेशन शुरू हो चुका है। ट्रेनों की घोषणा होने के बाद से ही यात्री अभी से ही ट्रेनों में बुकिंग शुरू कर चुके हैं।
कब कौन सी ट्रेनों का होगा संचालन
01123 एलटीटी स्पेशल ट्रेन हर शुक्रवार लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 12.15 बजे चलेगी और अगले दिन यानी कि शनिवार को 12.05 बजे कानपुर आएगी। पांच मिनट रुकने के बाद लखनऊ गोंडा होते हुए 18.55 पर यह ट्रेन गोरखपुर पहुंचेगी। वहीं वापसी में 01124 स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से हर शनिवार को 21.15 बजे चलकर दूसरे दिन यानी रविवार को 5.25 पर कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। पांच मिनट बाद यहां से चलकर सोमवार को 7.25 बजे एलटीटी पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन 5 अप्रैल से 29 जून तक चलेगी। इस ट्रेन के स्लीपर का किराया एलटीटी से लेकर गोरखपुर तक का 875 रुपये है। जबकि थर्ड एसी का 2210 और सेकेंड एसी का 3065 रुपये है।
01431 स्पेशल ट्रेन हर शुक्रवार पुणे से 16.15 बजे चलेगी और अगले दिन 14.15 बजे कानपुर पहुंचेगी। यहां से पांच मिनट के स्टॉपेज के बाद यह ट्रेन 20.40 मिनट पर गोरखपुर पहुंचेगी। वहीं, 01432 स्पेशल ट्रेन हर शनिवार गोरखपुर से 23.25 बजे चलकर दूसरे दिन 6.10 बजे कानपुर आएगी। फिर यहां से चलकर सोमवार को 6.25 बजे पुणे पहुंचेगी। यह ट्रेन 5 अप्रैल से 29 जून के बीच चलेगी। इस ट्रेन के स्लीपर का किराया पुणे से गोरखपुर तक का किराया 900 रुपये और थर्ड एसी का 2260 रुपये है।
02353 राजेंद्रनगर से केवल 30 मार्च को आनंदविहार को चलेगी। यह ट्रेन राजेंद्रनगर से 20.15 बजे चलकर दूसरे दिन 5.15 बजे गोविंदपुरी आएगी और 31 मार्च को 12.30 बजे आनंदविहार पहुंचेगी। वहीं, 02354 स्पेशल ट्रेन 31 मार्च को 15.00 बजे आनंदविहार से चलकर गोविंदपुरी रात 22.15 बजे आएगी। एक अप्रैल को 8.10 बजे राजेंद्रनगर पहुंचेगी।
03243 स्पेशल ट्रेन 1 अप्रैल को पटना से 15.00 बजे चलकर रात 1 बजे गोविंदपुरी (कानपुर) और 2 अप्रैल को सुबह 7 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वहीं, 03244 स्पेशल ट्रेन 2 अप्रैल को आनंदविहार से 8 बजे चलकर दोपहर 13.25 बजे गोविंदपुरी आएगी। 3 अप्रैल को 21.55 पटना पहुंचेगी। पटना से लेकर आनंद विहार तक का किराया 650 रुपये है। बता दें कि इस ट्रेन में केवल स्लीपर कोच ही है।