Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़8 flights canceled and 8 delayed at Varanasi airport due to fog

मौसम ने लगाया उड़ानों की रफ्तार पर ब्रैक, कोहरे के कारण नहीं उड़ सकी फ्लाइटें, यात्रियों के झेलनी पड़ी परेशानी

बदलते मौसम ने उड़ानों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है। 26 जनवरी को कोहरे के कारण वाराणसी एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली आठ फ्लाइट कैंसिल हो गई जबकि आठ 1 से 5 घंटे की देरी से हवाई अड्डे पर उतरीं।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 27 Jan 2024 04:22 PM
share Share

मौसम ने उड़ानों की रफ्तार पर ब्रैक लगा दिया है। कोहरे के कारण फ्लाइटें या तो लेट से उड़ रही हैं या तो फिर उन्हें कैंसिल करना पड़ रहा है। 26 जनवरी को भी खराब मौसम के कारण यूपी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली आठ फ्लाइट निरस्त रहे। जबकि उड़ानें आठ लेट लतीफ वाराणसी पहुंची। इससे यात्रियों के परेशानी का सामना करना पड़ा। कई यात्री एयरपोर्ट से ही घर वापस चले गए। 

बाबतपुर यानी वाराणसी एयरपोर्ट पर शुक्रवार को सुबह मौसम मे बदलाव होने के कारण कोहरे का प्रकोप जारी रहा। इससे आठ विमान कैंसिल हो गई। इनमें अकासा एयर मुंबई का क्यूपी 1491, इंडिगो एयरलाइंस लखनऊ का 6ई 7741,  भुवनेश्वर का 6ई 7972, स्पाइसजेट दिल्ली का एसजी 389, इंडिगो हैदराबाद का 6ई 783, बेंगलुरु का 6ई 968, दिल्ली का 6ई 2235 और मुंबई का 6ई 5127 शामिल हैं।

वहीं, अन्य शहरों से उड़ान भरकर वाराणसी आने वाली फ्लाइट भी डेढ़ घंटे से लेकर 5 घंटे की देरी से पहुंची। एयरपोर्ट पर सुबह के समय अंतर्राष्ट्रीय उड़ान काठमांडू अपने निर्धारित समय के 5 घंटे 10 मिनट की देर से वाराणसी पहुंचा। इसी तरह अकासा एयर बेंगलुरु अपने निर्धारित समय से 3 घंटे 25 मिनट की देर से वाराणसी पहुंचा। एयर इंडिया दिल्ली का विमान 4 घंटे 40 मिनट की देर से इंडिगो, कोलकाता का विमान अपने निर्धारित समय के 2 घंटे 15 मिनट की देर से, एयर इंडिया मुंबई अपने निर्धारित समय से 1 घंटे 20 मिनट की देर से और अकसा एयर मुंबई का विमान अपने निर्धारित समय से 1 घंटे 45 मिनट की देरी से वाराणसी पहुंचा।   

अगला लेखऐप पर पढ़ें