Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़74 thousand elders Badaun will get New Year 2024 gift three thousand rupees will reach their account

यूपी के 74 हजार बुजुर्गों को मिलेगा नए साल का तोहफा, खाते में पहुंचेंगे तीन-तीन हजार रुपये 

नया साल आते ही बुजुर्गों के मोबाइल पर घंटी बजेगी और वह घंटी उनके खाते में पैसा पहुंचने की होगी। इसके लिए डिमांड पत्र समाज कल्याण के स्थानीय स्तर से चला गया है अब नतून वर्ष आते ही बुजुर्गों के....

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 30 Dec 2023 06:06 PM
share Share
Follow Us on

नया साल बुजुर्गों के लिए खुशखबरी लेकर आ रहा है। नया साल आते ही बुजुर्गों के मोबाइल पर घंटी बजेगी और वह घंटी उनके खाते में पैसा पहुंचने की होगी। इसके लिए डिमांड पत्र समाज कल्याण के स्थानीय स्तर से चला गया है अब नतून वर्ष आते ही बुजुर्गों के खातों में सीधे तीन-तीन हजार रुपये पहुंचेंगे। नूतन वर्ष आते ही तमाम त्योहार हैं, त्योहारी सीजन में बुजुर्गों के खातों में पहुंचा पैसा उनके जरूरी कार्यों में काम आ जायेगा। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनराथ ने घोषणा कर दी है कि नूतन वर्ष में तीसरी किश्त जारी कर दी जाये। 

जिला समाज कल्याण विभाग से शासन ने जनपद में वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों का डाटा मांग लिया गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने डाटा फिल्टर कराकर प्रस्ताव पत्र के साथ भेज दिया है। अब नूतन वर्ष 2024 के पहले सप्ताह में सभी लाभार्थियों के खाते में पेंशन योजना की तीसरी किश्त पहुंच जायेगी। जनपद में वृद्धावस्था योजना के तहत 74 हजार 238 लाभार्थी हैं। जिनके खाते में वित्तीय वर्ष 2023-24 की तीसरी किश्त लाभार्थियों के खातों में पहुंचाई जायेगी। बतादें कि पहली किश्त अप्रैल, मई, जून महीने की भेजी गई थी दूसरी किश्त जुलाई, अगस्त, सितंबर की भेजी गई थी। वहीं अब तीसरी किश्त भेजी जायेगी। जिसमें अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर की तीसरी किश्त भेजी जायेगी। तीसरी किश्त भी तीन-तीन हजार रुपये की रहेगी। क्योंकि लाभार्थियों को हर महीने एक हजार रुपये पेंशन योजना के तहत दिये जाते हैं। 

जिला समाज कल्याण अधिकारी रामजनम ने बताया, समाज कल्याण विभाग से वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत लाभार्थियों को लाभांवित किया जाता है। अब तक इस वित्तीय वर्ष में लाभार्थियों के खातों में दो-दो किश्तें पहुंच गई हैं, नये वर्ष में तीसरी किश्त पहुंचेगी। मुख्यमंत्री ने नये वर्ष में तीसरी किश्त भेजने को निर्देशित किया है इसलिए शासन से डाटा लाभार्थियों का मांगा गया है उसको फिल्टर करके भेज दिया गया है। 

वृद्धावस्था पेंशन योजना से डेढ़ हजार लोग हुए बाहर

यूपी सरकार की वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ अपात्र भी ले रहे थे लेकिन सत्यापन के बाद उन पर शिकंजा कस गया है। अपात्रों से ज्यादा संख्य मृतकों की रही। मगर समाज कल्याण विभाग के सत्यापन ने अपात्रों और मृतकों के बैंक खातों पर भुगतान पर रोक लगा दी है। वहीं पेंशन योजना से बाहर कर दिया है। इसके लिए समाज कल्याण विभाग ने सत्यापन के बाद डाटा फिल्टर कर दिया है। जिसमें अपात्र बाहर हुए हैं। जिला समाज कल्याण विभाग ने एक ही बार के फिल्टर से डेढ़ हजार करीब पेंशनधारकों को बाहर कर दिया है। यह फिल्टर समाज कल्याण विभाग ने प्रशासन के सत्यापन के बाद मारा है।

जनपद में डीएम सीडीओ के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग और राजस्व के साथ ग्राम पंचायत सचिवों के माध्यम से पिछले तीन महीने से सत्यापन चल रहा था। जिले के शहर व देहात क्षेत्र में कौन-कौन वृद्धावस्था पेंशन धारक पात्र है या अपात्र है। इसके अलावा लाभार्थियों में किसकी मृत्यु हो गई है और बैंक खाते में पैसा जा रहा है। इस सत्यापन में ऐसे डेढ़ हजार लोग मिले हैं जो अपात्र व मृतक हैं इसलिए समाज कल्याण विभाग ने पेंशन योजना से बाहर कर दिये हैं। वहीं इसी सत्यापन में जो 650 लोगों ने नये आवेदन किये थे उनकी जांच करके पहली बार पेंशन व्यवस्था से जोड़ा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें