Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़69000 thousand teachers recruitment shikshak bharti know how many districts are vacant where many will be appointed

69000 हजार शिक्षक भर्ती : जानें किस जिले हैं कितने पद खाली, कहां कितनों का होगा अप्वाइमेंट 

 69 हजार शिक्षक भर्ती में कुशीनगर, बदायूं, सीतापुर, हरदोई समेत आधा दर्जन जिलों में 2-2 हजार से ज्यादा पद हैं। सबसे ज्यादा पद सीतापुर में 2500 तो गाजियाबाद में सबसे कम 3 पद ही रिक्त हैं। लिहाजा...

Amit Gupta विशेष संवाददाता, लखनऊ Sun, 17 May 2020 10:26 AM
share Share

 69 हजार शिक्षक भर्ती में कुशीनगर, बदायूं, सीतापुर, हरदोई समेत आधा दर्जन जिलों में 2-2 हजार से ज्यादा पद हैं। सबसे ज्यादा पद सीतापुर में 2500 तो गाजियाबाद में सबसे कम 3 पद ही रिक्त हैं। लिहाजा गाजियाबाद में नियुक्ति की चाहत रखने वाले अभ्यर्थियों को निराश होना पड़ेगा। 

जिनकी मेरिट कम आ रही है उन्हें ज्यादा रिक्तियों वाले जिलों का विकल्प वरीयता में रखना पड़ेगा। शिक्षक भर्ती में सबसे ज्यादा नियुक्ति की वरीयता लोग लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, बागपत, कानपुर नगर आदि की देते हैं। लेकिन यहां पर इस बार भी रिक्तियां कम ही हैं। लिहाजा यहां की मेरिट काफी ऊंची जाने की उम्मीद है। वहीं दो दर्जन ऐसे जिले हैं जहां रिक्तियां एक से दो हजार के बीच हैं।  पिछली बार की तरह इस बार आकांक्षी जिलों के लिए आवंटन अलग से नहीं किया गया है। पिछली बार 68500 शिक्षक भर्ती में लगभग एक तिहाई पद यानी 13930 पदों इन आठ जिलों को आवंटित किए गए थे। 


ढाई दर्जन जिलों में एक हजार से ज्यादा रिक्तियां
सीतापुर- 2500
हरदोई- 2450
जौनपुर-2270
कुशीनगर- 2220
बदायूं- 2100
लखीमपुर-2100
गाजीपुर- 1920
गोण्डा- 1620
बलिया-1600
सुलतानपुर- 1570
महाराजगंज-1560
आजमगढ़-1550
कन्नौज-1500
शाहजहांपुर- 1450
बस्ती-1340
प्रतापगढ़- 1330
बाराबंकी- 1310
रामपुर-1250
गोरखपुर-1250
देवरिया- 1248
बरेली 1220
मिर्जापुर- 1200
बिजनौर 1130
उन्नाव- 1120 
चित्रकूट- 1080
बांदा-1070
बहराइच- 1060
सिद्धार्थनगर- 1050
कासगंज- 1010
फर्रुखाबाद- 1000
प्रयागराज- 990
मैनपुरी 940
अलीगढ़- 940
अयोध्या-880
पीलीभीत- 870
बुलंदशहर- 840
आगरा- 820
अमेठी- 820
संत कबीर नगर- 780 
मुरादाबाद- 750
अमरोहा- 720
कौशाम्बी- 700
मथुरा- 690
हाथरस- 680
फिरोजाबाद- 680
संभल- 680
रायबरेली- 670
अम्बेडकरनगर- 660
भदोही- 650
सहारनपुर-600
इटावा- 590
ललितपुर-590
औरैया- 550
एटा- 580
झांसी- 530
कानपुर देहात-520
फतेहपुर- 520
हमीरपुर-480
सोनभद्र- 450
बलरामपुर-440
चंदौली- 400
जालौन-390
महोबा-370
कानपुर नगर- 350
श्रावस्ती- 280
मुजफ्फरनगर 260
वाराणसी- 230
मऊ- 200
शामली-160
हापुड़ 150
लखनऊ- 150
गौतमबुद्ध नगर 140
मेरठ- 130
बागपत- 100
गाजियाबाद -2

अगला लेखऐप पर पढ़ें