Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़69000 shikshak bharti latest news 31661 shayak adhyapak teachers recruitment List released on the orders of CM Yogi

सीएम योगी के आदेश पर जारी हुई 31,661 शिक्षकों की भर्ती लिस्ट, 16 से मिलेगा नियुक्ति पत्र

यूपी के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग ने सोमवार को 31661 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर दी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल की ओर से...

Amit Gupta हिन्दुस्तान ब्यूरो, प्रयागराज Mon, 12 Oct 2020 12:55 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग ने सोमवार को 31661 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर दी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी सूची के आधार पर आगे की भर्ती प्रक्रिया पूरी होगी।

बता दें कि इस भर्ती को लेकर कई विवाद सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला अब तक जारी नहीं हुआ है। इस बीच मुख्यमंत्री के आदेश पर विभाग ने लिस्ट जारी कर दी है। सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने अभ्यर्थियों के प्राप्त पूर्णांक में संशोधन के भी आदेश दिए हैं जिस पर बेसिक शिक्षा विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है। ऐसे में फिर से विवाद होना लगभग तय है

मामला कोर्ट में :

शिक्षक भर्ती परीक्षा के आवेदन पत्र में इंटरमीडिएट पूर्णांक के कॉलम में अर्चना चौहान ने 500 की जगह 5000 लिख दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने 2 सितंबर को फॉर्म में संशोधन के आदेश दिए थे। इसके बाद हाईकोर्ट ने भी लक्ष्मी देवी व 13 अन्य, धर्मेन्द्र कुमार व एक अन्य, ऊषा कुमारी व तीन अन्य, हरेन्द्र वर्मा व 62 अन्य आदि के मामलों में संशोधन के आदेश दिए हैं। लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग ने संशोधन पर अब तक कोई अमल नहीं किया है। अर्चना चौहान के भाई हिमांशु राणा का कहना है कि बिना संशोधन का अवसर दिए लिस्ट निकलती है तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना का केस करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें