Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़68500 shikshak bharti : candidates will get another opportunity for 68500 up assistant teacher recruitment

यूपी : 68500 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को एक और अवसर

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में पास लेकिन किसी कारण से जनपद आवंटन के लिए आवेदन नहीं कर सके अभ्यर्थी या जो पुनर्मूल्यांकन में पास हुए थे, उन्हें एक और अवसर...

Shivendra Singh वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराज Thu, 19 March 2020 09:01 AM
share Share
Follow Us on

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में पास लेकिन किसी कारण से जनपद आवंटन के लिए आवेदन नहीं कर सके अभ्यर्थी या जो पुनर्मूल्यांकन में पास हुए थे, उन्हें एक और अवसर दिया जा रहा है।

सचिव रूबी सिंह की ओर से बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in पर 24 मार्च अपराह्न से 27 मार्च की शाम 5 बजे तक ऑनलाइन ई-आवेदन पत्र का प्रारूप, आवश्यक दिशा-निर्देश एवं जनपदवार रिक्तियों का विवरण उपलब्ध रहेगा।

ऐसे अभ्यर्थी जिनके मोबाइल नंबर में परिवर्तन हो गया है वे ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध प्रारूप की सूचना 10 रुपये के नोटरी शपथ पत्र पर भरकर एवं अन्य अभिलेखों के साथ 24 मार्च अपराह्न से 26 मार्च शाम 5 बजे तक परिषद मुख्यालय में अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा सकते हैं। शासन ने 23 अभ्यर्थियों को आवेदन की अनुमति दी है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें