Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़68500 shikshak bharti : 5696 successful canditates dropped out from the final list

68500 शिक्षक भर्ती: 5696 सफल अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया से बाहर

परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के अंतिम चरण में आरक्षण लागू होने के कारण 5696 सफल अभ्यर्थी बाहर हो गए हैं। शुक्रवार दोपहर बाद जारी जिला आवंटन सूची में भर्ती के लिए...

वरिष्ठ संवाददाता इलाहाबाद Fri, 31 Aug 2018 09:44 PM
share Share
Follow Us on

परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के अंतिम चरण में आरक्षण लागू होने के कारण 5696 सफल अभ्यर्थी बाहर हो गए हैं। शुक्रवार दोपहर बाद जारी जिला आवंटन सूची में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले 5696 अभ्यर्थियों का नाम नहीं था। 68500 सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल 40296 अभ्यर्थियों ने 28 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किया था। लेकिन जो जिला आवंटन जारी हुआ उसमें सिर्फ 34660 अभ्यर्थियों के ही नाम थे। जो 5696 अभ्यर्थी बाहर हुए हैं उनमें अधिकांश कम मेरिट वाले सामान्य वर्ग के आवेदक हैं।


आमतौर पर किसी भी भर्ती के शुरू होने के साथ ही उसमें आरक्षण लागू होता है। इस हिसाब से 68500 सहायक अध्यापक भर्ती के लिए नौ जनवरी को जारी शासनादेश में ही आरक्षण तय होना था। लेकिन अफसरों ने लिखित परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद आरक्षण की व्यवस्था लागू की। उसके पहले तक आरक्षण का कोई जिक्र नहीं था। लेकिन 41556 शिक्षक भर्ती के लिए 16 अगस्त के बाद जो शासनादेश जारी हुआ उसमें यह लिखा था कि आरक्षित वर्ग की सीटों को अग्रसारित किया जाएगा। इसका मतलब इसी शासनादेश से आरक्षण व्यवस्था लागू की गई।


इस प्रकार 41556 सीटों में से आधी 20778 सामान्य वर्ग, 11220 ओबीसी, 8727 एससी जबकि 831 सीटें एसटी वर्ग ही हुई। इनमें से 20778 सामान्य वर्ग की सीटों पर सभी वर्ग के अधिक मेरिट वाले अभ्यर्थियों का चयन हुआ। 25-25 नंबर भारांक मिलने के बाद सभी शिक्षामित्र भी सामान्य वर्ग में चुन लिए गए। इसके बाद ओबीसी व एससी-एसटी वर्ग में कम नंबर पाने वाले अभ्यर्थियों का चयन उनके लिए आरक्षित सीटों पर हो गया। लेकिन कम नंबर पाने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी ही बाहर हो गए।  

अगला लेखऐप पर पढ़ें