यूपी बोर्ड रिजल्ट 2021 : 152 केन्द्रों पर 67 प्रतिशत छात्रों ने छोड़ी टीजीटी जीव विज्ञान की परीक्षा
UPMSP UP Board 10th, 12th Result 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से शनिवार को टीजीटी 2016 जीव विज्ञान (बायो) विषय की लिखित परीक्षा सूबे के 152 केंद्रों पर हुई। परीक्षा में...
UPMSP UP Board 10th, 12th Result 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से शनिवार को टीजीटी 2016 जीव विज्ञान (बायो) विषय की लिखित परीक्षा सूबे के 152 केंद्रों पर हुई। परीक्षा में शामिल होने के लिए 67005 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसमें तकरीबन 67 फीसदी छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। यानी कुल 33 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। शहर में 11 सेंटरों पर परीक्षा कराई गई। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के उप सचिव एवं परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर ने बताया कि तकरीबन 33 फीसदी अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही है।
वनस्पति विज्ञान के प्रश्नों ने उलझाया
बॉटनी (वनस्पति विज्ञान) के प्रश्नों ने परीक्षार्थियों को खासा परेशान किया। परीक्षार्थियों ने बताया कि पिछले पैटर्न से इस बार अलग प्रश्न ज्यादा कठिन रहे। वहीं, जूलोजी (जन्तु विज्ञान) विषय से संबंधित प्रश्न ज्याद पूछे गए। फतेहपुर के विरेंद्र सिंह ने बताया कि बॉटनी के सवाल कठिन रहे। जूलोजी से पूछे गए प्रश्न इंटरमीडिएट लेवल से रहा। इसके साथ ही पर्यावरण से जुड़े प्रश्न भी रहे। वह काफी हद तक सरल रहे। कानपुर के देवेंद्र प्रताप ने कहा कि 125 प्रश्नों में जूलोजी से जुड़े तकरीबन 60 सवाल पूछे गए। लेकिन बॉटनी के प्रश्न काफी कठिन रहे। उसे हल करने में काफी परेशानी हुई। प्रतापगढ़ के दिलीप कुमार ने बताया कि टीजीटी की पहली बार परीक्षा दी। ओवर ऑल पेपर सामान्य रहा। प्रयागराज के रियाजूद्दीन ने टीजीटी की परीक्षा में दूसरी बार शामिल हुए। उन्होंने बताया कि पिछली बार की तुलना में इस बार पेपर कठिन रहा। बॉटनी के प्रश्नों ने ज्यादा उलझाया।