इस जिले के 6388 ग्रामीणों के लिए खुशखबरी ला सकता है ये साल, जानें वजह
ग्रामीण अंचलों में रहने वाले बेघरों के लिए नया साल अच्छी खबर लेकर आया है। ग्रामीण अंचलों में फूस या तिरपाल के सहारे गुजर-बसर करने वाले गरीब-जरूरतमंद परिवारों को उनके सपने का आशियाना मिलने की उम्मीद है
ग्रामीण अंचलों में रहने वाले बेघरों के लिए नया साल अच्छी खबर लेकर आया है। ग्रामीण अंचलों में फूस या तिरपाल के सहारे गुजर-बसर करने वाले गरीब-जरूरतमंद परिवारों को उनके सपने का आशियाना मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। सबकुछ सही रहा और पात्रता सर्वे में कोई गड़बड़ी नहीं हुई तो इसी साल उन्हें सरकार की ओर से आवास मंजूर हो जाएगा। दरअसल केंद्र सरकार ने नए साल में प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत यूपी में आवासों का लक्ष्य बढ़ा दिया है। इसी कड़ी में कन्नौज जिले में आवास के लाभार्थियों का लक्ष्य बढ़ गया है।
इस वित्तीय वर्ष में अब जिले में अब 6388 लोगों को आवास देने का नया लक्ष्य मिला है। जिले में करीब इतने ही आवेदन भी हैं। उनका सत्यापन हो रहा है। जांच में कोई गड़बड़ी नहीं हुई तो इसी वित्तीय वर्ष में अब तक के सभी आवेदकों को उनके आशियाना मिल सकेगा। पहले इस वित्तिय वर्ष का लक्ष्य कम था, उसी के मुताबिक पात्रों को आवास योजना मंजूर हुई थी। चूंकि अब सरकार ने लक्ष्य में इजाफा कर दिया है तो उन परिवारों की उम्मीद पूरी हो सकती है, जो पात्र होकर भी इंतजार की लाइन में हैं।
गांव में गरीबों को इस तरह मिलता है आवास योजना का लाभ
ग्रामीण इलाकों में रहने वाले जरूरतमंदों को सरकार की ओर से जिला ग्राम्य विकास अभिकरण (डीआरडीए) के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाता है। इसके तहत पात्रों का चयन होने पर उन्हें आवास बनाने के लिए एक लाख 20 हजार रुपये की मदद दी जाती है। यह रकम तीन किस्तों में मिलती है। पहली किस्त में 40 हजार रुपये, दूसरी किस्त में 70 हजार रुपये और तीसरी व आखिरी किस्त में 10 हजार रुपये की मदद का प्रावधान है।
छह हजार से ज्यादा आवेदन, इसी वित्तिय वर्ष में पूरा करना है लक्ष्य
जिले के सभी आठ ब्लॉकों में इस समय कमोबेश छह हजार आवेदन लंबित हैं। मौजूदा वित्तीय वर्ष में 1142 जरूरतमंदों को आवास दिए जाने का लक्ष्य था, जिसकी प्रक्रिया के तहत उनमें से 1141 को पहली किस्त जारी की जा चुकी है। अब जबकि नया लक्ष्य आ गया है तो पहले से लंबित पड़े आवेदनों के आधार पर आवास मंजूर किया जाना है।
अफसर बोले, नए लक्ष्य का बजट मिलने का इंतजार
सीडीओ आरएन सिंह बताते हैं कि पहले जो लक्ष्य मिला था, उसके तहत पात्रों को पहली किस्त जारी कर दी गई थी। अब एक दिन पहले ही नया लक्ष्य आया है। इसका बजट मंजूर होते ही किस्त भेजी जाने लगेगी। उसके पहले आवेदनों की पड़ताल भी करवाई जाएगी।
वर्ष 2021-22 का लेखाजोखा
- लक्ष्य 3696,
- स्वीकृत 3696
- पहली किस्त 3696
- दूसरी किस्त 3684
- आवास पूर्ण 3673
वर्ष 2022-23 का लेखाजोखा
- वर्तमान लक्ष्य 6388
- स्वीकृत 2435
- वर्तमान वित्तिय लक्ष्य 1142
- पहली किस्त 1141