Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़6-year-old girl playing outside the house raped in the garden accused arrested in Bahraich

घर के बाहर खेल रही छह साल की बालिका से दरिंदगी, बाग में ले जाकर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

यूपी के बहराइच में घर के बाहर खेल रही 6 वर्षीय बालिका को दूसरे गांव का एक युवक बहाने से गांव के बाहर बाग में ले गया। बालिका के साथ रेप करने लगा। बालिका की चीख सुनकर लोग वहां पहुंचे, इस बीच युवक भाग...

Dinesh Rathour बहराइच। हिन्दुस्तान संवाद, Sat, 29 May 2021 04:46 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के बहराइच में घर के बाहर खेल रही 6 वर्षीय बालिका को दूसरे गांव का एक युवक बहाने से गांव के बाहर बाग में ले गया। बालिका के साथ रेप करने लगा। बालिका की चीख सुनकर लोग वहां पहुंचे, इस बीच युवक भाग गया। बेहोशी की हालत में बालिका मिली जिससे गांव में तनाव फैल गया। उसे तत्काल थाने ले जाया गया, घटना की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। तनाव के मद्देनजर गांव में पुलिस तैनात की गई है। बालिका को मेडिकल के लिए भेज दिया गया। शनिवार को आरोपी युवक गिरफ्तार कर लिया गया। 

रामगांव थाने के एक गांव में शुक्रवार रात एक 6 वर्षीय बालिका अपने घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान उधर से एक युवक निकला। बालिका को देख कर वह रुक गया। वह बालिका से बातचीत करते हुए बहाने से उसे गांव के समीप बाग में ले गया। वहां बालिका से रेप करने लगा। बालिका की चीख सुनकर आसपास के लोग वन्यजीव के हमले की आशंका से बाग में पहुंचे। बालिका को दरवाजे पर न पाकर उसके परिजन भी दौड़े। बालिका बाग में एक जगह बेसुध अर्द्ध नग्नावस्था में पड़ी थी। यह देख लोग आक्रोशित हो उठे। बालिका को लेकर लोग सीधे थाने पहुंचे, तो वहां भी हड़कम्प मच गया। तनाव को देखते हुए थाने के कुछ पुलिस कर्मियों की सुरक्षा ड्यूटी लगाई गई है। पीड़ित बालिका को महिला सिपाही की अभिरक्षा में मेडिकल को भेजा गया है। 

इस मामले में पिता की तहरीर पर पुलिस ने रेप व पाक्सो एक्ट में एक युवक को नामजद कर केस दर्ज कर लिया गया। नामजद की तलाश में कई टीमें रात भर दबिश देती रहीं। शनिवार सुबह पड़ोहिया गांव के पास नामजद आरोपी सियारपुरवा गांव निवासी निरंजन पाल को गिरफ्तार कर लिया गया। गहन पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। इसके बावजूद भी इलाके के लोगों में इस वारदात से भारी आक्रोश है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें