Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़6 killed and 20 injured after a Bus hit a SUV car at speed of 100 on Lucknow Agra Express Way

24 घंटे के भीतर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर फिर भीषण सड़क हादसा, 100 की रफ्तार से बस ने कार को मारी टक्कर, 6 की मौत

24 घंटे के भीतर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे फिर भीषण हादसे से दहल उठा। कानपुर के बिल्हौर स्थित मकनपुर कस्बे में सोमवार देर रात एक अनियंत्रित रोडवेज बस ने एसयूवी कार की टक्कर मार दी। इस हादसे में छह लोगों...

Shivendra Singh हिन्दुस्तान टीम , कानपुर।Tue, 18 Feb 2020 06:17 AM
share Share

24 घंटे के भीतर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे फिर भीषण हादसे से दहल उठा। कानपुर के बिल्हौर स्थित मकनपुर कस्बे में सोमवार देर रात एक अनियंत्रित रोडवेज बस ने एसयूवी कार की टक्कर मार दी। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हुए हैं। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि बस की स्टेयरिंग फेल हुई या चालक को झपकी आई। इन दो बिन्दुओं पर पड़ताल चल रही है।

बिहार स्टेट ट्रांसपोर्ट की वॉल्वो बस आगरा से 40 यात्रियों को लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर जा रही थी। वहीं, लखनऊ से तेज रफ्तार एसयूवी कार दिल्ली की ओर जा रही थी। सोमवार देर रात करीब 12:45 बजे रोडवेज बस अचानक अनियंत्रित हो गई और दूसरी लेन पर चल रही कार को टक्कर मारते हुए रेलिंग तोड़कर पुल से नीचे जा गिरी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखचे उड़ गए। कार सवार पांच और रोडवेज के ड्राइवर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। देर रात पुलिस ने बचाव अभियान चलाया और बस में फंसे यात्रियों को किसी तरह निकाला।

कार में मरने वाले चार लोग दिल्ली के
कानपुर के एसपी ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि हादसे में छह लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है। कार सवार चार लोगों की पहचान हो चुकी है। सनी (35), मुकेश (40), राम शंकर व सुरजीत, की मौत हो गई। वहीं, कार दिल्ली की सुनीता सिंह के नाम हैं। 

सीधी गिरती बस तो हो सकता था बड़ा हादसा
लग्जरी कार को टक्कर मारने के बाद बस जब आगरा एक्सप्रेस वे की रेलिंग तोड़ती हुई नीचे सड़क गिरी तो वह पहियों के बल सीधी ही गिरी, इससे बड़ा हादसा होने से बच गया। अगर बस उल्टी गिरती तो कुछ भी हो सकता था और सभी सवारियों की जान को खतरा बढ़ जाता।

एसयूवी का सेफ्टी बैलून खुला तब भी न बची जान
एसयूवी से पुलिस अंदाजा लगा रही है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सेफ्टी बैलून खुलने के बावजूद उसमें सवार किसी की जान नहीं बच सकी।

इस हादसे में ये लोग हुए घायल
नवनीत शंकर मुजफ्फरपुर, प्रदीप और कबीर मैनपुरी, मित्रा सिंह मैनपुरी, आलोक दिल्ली, प्रदीप, भूरी सिंह, राकेश, सुखबीर सिंह और अजय पाल समेत 20 से अधिक लोग हादसे में घायल हुए हैं।

एक घायल यात्री अस्पताल पहुंचा
हादसे में घायल मुजफ्फरपुर निवासी दिलीप को देर रात अस्पताल पहुंचाया गया। उसकी स्थिति ऐसी हो चुकी थी कि हादसे के बारे में ठीक से कुछ जानकारी नहीं दे पा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें