Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़5561 FIR so far on lockdown violation in UP

यूपी में लॉकडाउन के उल्लंघन पर अब तक 5561 एफआईआर

लॉकडाउन के उल्लंघन और कालाबाजारी के मामलों पर सख्त कार्रवाई रही है। लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आईपीसी की धारा--188 के तहत अब तक 5561 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही...

Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, लखनऊTue, 31 March 2020 08:57 AM
share Share
Follow Us on

लॉकडाउन के उल्लंघन और कालाबाजारी के मामलों पर सख्त कार्रवाई रही है। लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आईपीसी की धारा--188 के तहत अब तक 5561 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम (ईसी एक्ट) के तहत अब तक 41 मुकदमे दर्ज किए गए हैं।सीज किए गए 10965 वाहन डीजीपी एचसी अवस्थी के निर्देश पर 30 मार्च तक प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर 5244 बैरियर व नाके लगाए गए हैं।

इसके साथ ही अब तक 678350 वाहन चेक किए गए हैं, जिसमें से 135136 वाहनों का चालान किया गया है और 1096 वाहनों को सीज किया गया है। सीज किए गए वाहनों से 2,96,74,059 रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया है। इसी तरह कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध भी ईसी एक्ट के तहत 41 मुकदमे दर्ज किए गए। बनाए जा रहे वाशेबल मास्ककोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के लिए बुलंदशहर पुलिस द्वारा रिजर्व पुलिस लाइंस कपड़ों के लगभग 17,500 गुणवत्तापूर्ण मास्क बनाए जा रहे हैं। यह मास्क पूरी तरह वाशेबल है, जिन्हें बार-बार वाश करके प्रयोग में लाया जा सकता है। अब तक करीब 15,000 मास्क तैयार किए जा चुके हैं।

इसी तरह पीएसी द्वारा दैनिक मजदूरों और जरूरतमंद परिवारों की सहायता के लिए ‘आपरेशन सहयोग नाम से अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री, फूड पैकेट व पानी की बोतलें आदि वितरित की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें