Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़5 dead including parents of an IPS officers in a truck-car accident in Kanpur

कानपुर: ट्रकों के बीच फंसी कार, आईपीएस के माता-पिता समेत पांच की मौत

हमीरपुर रोड पर वीरपुर गांव के पास टो ट्रकों के बीच फंस जाने से कार सवार हावड़ा में तैनात आईपीएस अरविंद आनंद के माता-पिता समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में कार के परखचे उड़ गए। देर...

हिन्दुस्तान संवाद घाटमपुर।Tue, 19 Feb 2019 12:05 AM
share Share

हमीरपुर रोड पर वीरपुर गांव के पास टो ट्रकों के बीच फंस जाने से कार सवार हावड़ा में तैनात आईपीएस अरविंद आनंद के माता-पिता समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में कार के परखचे उड़ गए। देर रात क्रेन और गैस कटर की मदद से क्षत विक्षत शव निकाले गए। हादसे के बाद दोनों ट्रकों के चालक वाहन छोड़ फरार हो गए। मौके पर सीओ घाटमपुर और इंस्पेक्टर ने स्थिति को संभाला। हादसे में आईपीएस की बहन, मामा और कार चालक की भी मौत हो गई।

कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार रात जाम लगा था। हमीरपुर की ओर एक ट्रक जा रहा था। ट्रक के पीछे मध्य प्रदेश के नंबर वाली कार गुजर रही थी। कार के पीछे भी एक ट्रक जा रहा था। आगे वाले ट्रक ने ब्रेक लगाई तो कार की स्पीड धीमी हो गई। इस बीच पीछे वाले तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार चकनाचूर हो गई। कार की पहचान भी मुश्किल हो रही थी। चीख-पुकार मचने पर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। तब तक कार सवार सभी की मौत हो गई थी। कुछ ही देर में सीओ और घाटमपुर इंस्पेक्टर पहुंचे लेकिन शव को नहीं निकलवा सके। पुलिस ने आनन-फानन में गैस कटकर और क्रेन मंगाया। कार की बॉडी काटकर क्षत विक्षत शव निकाले गए। देर रात तक हाइवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। घाटमपुर सीओ शैलेंद्र सिंह ने बताया कि एमपी-16 सी 6078 कार सवार सभी की मौत हो गई है। 

बैचमेट आईपीएस ने की पुष्टि
घटना की जानकारी होने पर कानपुर में तैनात अंडरट्रेनी आईपीएस आदित्य लांगे मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि कार सवार पश्चिम बंगाल के आईपीएस अरविंद आनंद के परिवार के लोग थे। अरविंद इन दिनों हावड़ा में तैनात हैं। हादसे में अरविंद के पिता दिनेश कुमार रजक, माता, बहन, मामा और चालक की मौत हो गई। अन्य के नाम नहीं पता चल सके। सभी बरेली के एक वैवाहिक समारोह में हिस्सा लेने गए थे। वहां से घाटमपुर होते हुए मध्य प्रदेश के छतरपुर जा रहे थे। एसपी पश्चिम संजीव सुमन ने बताया कि अरविंद आनंद का घर कानपुर में भी है। आदित्य और अरविंद 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें