Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़451 tanneries and textile industries of Kanpur closed for four days from today know the reason

आज से चार दिनों तक कानपुर की 451 टेनरियां और टेक्सटाइल उद्योग बंद,  जानिए वजह

आज से चार दिनों तक कानपुर की 451 टेनरियां और टेक्सटाइल उद्योग बंद रहेगा। पहले बंदी रोस्टर 12 से 15 जनवरी तक रहेगा। आदेश न मनाने पर कार्रवाई की जाएगी।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 12 Jan 2024 10:53 AM
share Share

माघ मेले से पहले गंगा स्नान को लेकर शुक्रवार से सोमवार तक जिले के 451 टेनरी और टेक्सटाइल से जुड़े उद्योग बंद रहेंगे। पहला बंदी रोस्टर 12 से 15 जनवरी तक रहेगा। एसीएम के नेतृत्व में आठ टीमें बंदी आदेश का पालन कराने के लिए चेकिंग अभियान भी चलाएंगी। इसमें जिला प्रशासन, नगर निगम, पुलिस व केस्को व प्रदूषण विभाग की टीमें शामिल हैं। माघ मेले में गंगा को अविरल और निर्मल बनाने के लिए प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों का बंदी रोस्टर जारी किया गया है। मेले में पहला स्नान 15 जनवरी को होना है। इसके लिए 12 जनवरी से जिले की सभी 401 टेनरियां और 50 टेक्सटाइल समेत अन्य उद्योग बंद रहेंगे।                                  

इनकी निगरानी के लिए एसीएम के नेतृत्व में नगर निगम, पुलिस, केस्को व प्रदूषण विभाग की आठ टीमें बनाई गई है। बंदी को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए टीमें लगातार निगरानी करेंगी। अगर कोई उद्योग चलता मिलेगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी अमित मिश्रा ने बताया कि टीमें सक्रिय हो गई है। बंदी का आदेश लागू करा दिया गया है।                 

डीएम विशाख जी ने बताया कि माघ मेले की पहली बंदी शुक्रवार से लागू है। आठों टीमें सक्रिय कर दी गई है। सूखा आँर गीला दोनों तरह का काम करने वाले उद्योग रोस्टर के मुताबिक बंद रहेंगे। अगर टेनरी समेत कोई उद्योग चलता मिलते को सीधे कार्रवाई होगी।           

अगला लेखऐप पर पढ़ें