Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़4 St Mary s 10th class students expelled from school for raising Jaishree Ram slogan in UP ruckus increased protest by Hindu organizations

यूपी में जयश्रीराम का नारा लगाने पर सेंट मेरीज के दसवीं के 4 छात्र स्कूल से निष्कासित, बढ़ा बवाल

यूपी के झांसी में मऊरानी में सेंट मेरीज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चार छात्रों को जय श्रीराम का नारा लगाये जाने पर स्कूल प्रशासन ने आठ दिन के लिए निष्कासित कर दिया है। इसे लेकर बवाल बढ़ गया है।

Yogesh Yadav वार्ता, झांसीSat, 2 Dec 2023 03:59 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के झांसी में मऊरानी में सेंट मेरीज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चार छात्रों को जय श्रीराम का नारा लगाये जाने पर स्कूल प्रशासन ने आठ दिन के लिए निष्कासित कर दिया है। जयश्रीराम का नारा लगाने पर छात्रों के स्कूल से निष्कासन की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जमकर विरोध शुरू हो गया। हिंदूवादी संगठनों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस मामले पर मचे बवाल को देखते हुए स्कूल प्रशासन अब बैकफुट पर आ गया है और पूरे मामले को लेकर खंडन पत्र जारी कर दिया है।

हाईस्कूल के छात्रों को अपनी रूचि के विषय पर निबंध लिखने को कहा गया था। दूसरे दिन स्कूल पहुंचे बच्चों ने अपने अपने निबंध पढ़ कर सुनाये । एक छात्रा सहित तीन अन्य छात्रों ने राममंदिर पर निबंध लिखा और अपने निबंध का समापन जय श्रीराम का नारा लगाते हुए किया। इस पर वद्यिालय प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया और पूरी तरह से अस्वीकार्य बताकर सभी बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर आठ दिन के लिए स्कूल से नष्किासित कर दिया। 

मामले के बारे में लोगों को  जानकारी मिलते हुए सोशल मीडिया पर स्कूल प्रशासन की कार्रवाई को लेकर सवाल उठाये जाने लगे और विरोध भी शुरू हो गया। सोशल मीडिया से फैली सूचनाओं पर कई हिंदूवादी संगठन और छात्र संगठन एबीवीपी के सदस्य भी विरोध में सामने आ गये तथा स्कूल प्रशासन का पुतला फूंक दिया। इतना ही नहीं  स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा । संगठनों की ओर से चेतावनी दी गयी कि यदि एक सप्ताह में उचित कार्रवाई नहीं हुई तो इससे भी अधिक कठोर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।

मामले को तूल पकड़ता देख वद्यिालय प्रशासन के सुर ढीले पड़ गये और विरोध प्रदर्शन तेज होने पर स्कूल की ओर से खंडन भी जारी किया गया। इस पूरे मामले को तहसीलदार मदन मोहन गुप्ता ने कहा कि स्कूल में जयश्रीराम का नारा लगाने पर छात्रों का नष्किासित किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।पूरे मामले में जांच कमेटी गठित कर दी गयी है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसी के अनुसार कार्रवाई की जायेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें