यूपी: मेरठ में कैंटर से भिड़ी एसयूवी, चार लोगों की मौत, सात घायल
यूपी के मेरठ में सोमवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जाइलो को तेज रफ्तार कैंटर ने सामने से टक्कर मार दी। जाइलो का अगला हिस्सा पूरी तरह तहस-नहस हो गया। सूचना पर पुलिस और...
यूपी के मेरठ में सोमवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जाइलो को तेज रफ्तार कैंटर ने सामने से टक्कर मार दी। जाइलो का अगला हिस्सा पूरी तरह तहस-नहस हो गया। सूचना पर पुलिस और स्थानीय लोगों ने कार के गेट तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।
बिजनौर में मेरठ चुंगी निवासी खुर्शीद (80) की बेटी फरहाना ने दिल्ली यमुनानगर में मकान खरीदा था। मकान देखने के लिए खुर्शीद अपने नाती सोहेल के साथ सोमवार को दिल्ली गए थे। रात में वापसी में दिल्ली से बिजनौर के मंडावली के रहने वाले अशरफ पुत्र बशीर और कुछ अन्य लोगों ने इसी जाइलो में लिफ्ट ली थी। रात करीब 10 बजे जाइलो बहसूमा-रामराज संपर्क मार्ग पर पहुंची तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने सामने से टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि जाइलो का अगला हिस्सा पूरी तरह से खत्म हो गया। कार में आगे बैठे खुर्शीद और उनके नाती सोहेल की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना के बाद कैंटर चालक कैंटर को छोड़कर भाग निकला। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी बुला लिया। घायलों को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन कार के गेट जाम हो चुके थे। इसके बाद लोहे की रॉड से गेट को तोड़ा गया। घायलों को मेरठ के अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में अशरफ पुत्र बशीर और हिना पत्नी अहसान की मौत होने की पुष्टि की गई।
मुंबई से बिजनौर लौट रहा था अशरफ का परिवार
अशरफ और उनका पूरा परिवार मूल रूप से बिजनौर के मंडावली का रहने वाला है और वर्तमान में मुंबई में रह रहा है। अशरफ के बेटे शानू का 27 अप्रैल को निकाह है। इसके लिए ही परिवार मुंबई से बिजनौर लौट रहा था। दिल्ली से बिजनौर जाने के लिए खुर्शीद की जाइलो में लिफ्ट ली थी। हादसे में अशरफ और उनकी पुत्रवधू हिना पत्नी अहसान की मौत हो गई। इनके परिवार के बाकी सदस्य सरतारजहां, उनकी दो बेटियां मिसरा (3) व अलसिया (2), अनीशा पत्नी अशरफ, बेटा शाहवेज, बेटी नाजिश और चालक मिट्टू पुत्र करामतअली निवासी बकली बिजनौर भी घायल हैं। सभी का सूर्या नर्सिंग होम गंगानगर में उपचार चल रहा है। पुलिस की सूचना पर रात को ही परिजन गंगानगर पहुंच गए।