Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़38 trains including Rajdhani affected as Purushottam Express gets stuck in Panto OHE

पुरी से नई दिल्ली जा रही पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का पेंटो ओएचई में फंसने से आफत, राजधानी समेत 38 ट्रेनें प्रभावित

पुरी से नई दिल्ली जा रही पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का पेंटो ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन में फंसने से दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग तकरीबन छह घंटे ठप रहा। उमसभरी गर्मी में सवा लाख यात्री सफर के दौरान बेहाल रहे। 

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 24 June 2023 06:19 PM
share Share

पुरी से नई दिल्ली जा रही पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का पेंटो ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन में फंसने से दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग तकरीबन छह घंटे ठप रहा। कानपुर के चंदारी रेलवे स्टेशन के सिग्नल प्वाइंट पर ओएचई फेल हो गई जिससे 38 ट्रेनें जहां की तहां फंस गईं। डाउन ट्रैक पर शुक्रवार रात 1.09 बजे ट्रेन संचालन शुरू हो गया जबकि अप लाइन पर शनिवार सुबह पौने छह बजे रूट बहाल हो सका। उमसभरी गर्मी में सवा लाख यात्री सफर के दौरान बेहाल रहे। 

शुक्रवार देर रात लगभग 12.03 बजे पुरुषोत्तम एक्सप्रेस चंदारी स्टेशन के स्टार्टअप सिग्नल को पार कर रही थी, तभी तेज हवा के झोंकों से ओएचई के तार लहराए और ट्रेन के पेंटो से उलझ गए। स्पार्किंग हुई और बिजली ट्रिप कर गई। पुरुषोत्तम सहित इस सेक्शन की सभी ट्रेनें खड़ी हो गईं। एसीएम संतोष त्रिपाठी और एसएस अनिल तिवारी सेंट्रल स्टेशन पहुंच गए। मौके पर इलेक्ट्रिक अमला टॉवर वैगन के साथ आ गया। मरम्मत के बाद डाउन मार्ग एक घंटे में बहाल हो गया, जबकि अप मार्ग छह घंटे बाद शनिवार सुबह 5.40 बजे शुरू हो सका। वहीं पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को डीजल इंजन से खींचकर सेंट्रल लाया गया। 

ये ट्रेने जहां की तहां फंसी

डिब्रूगढ़ राजधानी, सियालदह राजधानी, भुवनेश्वर राजधानी, हावड़ा दुरंतो, प्रयागराज एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, मड़ुवाडीह एक्सप्रेस, शिवगंगा एक्सप्रेस, कोलकाता राजधानी, हमसफर एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, रीवा और सात मालगाड़ियां सहित 38 ट्रेनें प्रभावित हुईं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें