Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़37 girl students of the same school in Lakhimpur Kheri are corona positive

लखीमपुर खीरी में एक ही स्कूल की 37 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव, टीचर भी संक्रमित

लखीमपुर खीरी जिले रविवार को एक ही दिन में 39 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें कस्तूरबा स्कूल मितौली की 37 छात्राओं, एक शिक्षक सहित बेहजम के गांव अमघट का एक युवक शामिल है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, लखीमपुर खीरीSun, 26 March 2023 10:58 PM
share Share


लखीमपुर खीरी जिले रविवार को एक ही दिन में 39 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें कस्तूरबा स्कूल मितौली की 37 छात्राओं, एक शिक्षक सहित बेहजम के गांव अमघट का एक युवक शामिल है। जिले में छह दिन में 42 केस सामने आए है। जिसमें दो संक्रमित से ठीक भी हो चुके हैं। कस्तूरबा स्कूल में कोरोना केस मिलने पर एडीशनल सीएमओ ने वहां का दौरा किया। सभी संक्रमित छात्राओं को स्कूल हॉस्टल में रखा गया है।

सीएमओ डा. संतोष गुप्ता ने बताया कि मितौली ब्लाक के कस्तूरबा स्कूल में तीन दिन पहले एक छात्रा कोरोना संक्रमित मिली थी। इसके बाद यहां से 92 सैंपल जांच को भेजे गए। रविवार को जांच में इस स्कूल की 37 छात्राओं व एक टीचर कोरोना संक्रमित मिले। सूचना पर एसीएमओ डॉ. अनिल गुप्ता ने मितौली स्कूल का दौरा किया और वहां गाइडलाइन बताई गई। एसीएमओ डॉ. अनिल गुप्ता ने बताया कि संक्रमित मिलीं तीन छात्राओं में ही जुकाम, बुखार के लक्षण मिले हैं। अन्य में किसी तरह के कोई लक्षण नहीं हैं। सभी को कोविड किट दी गई है और जीनोम स्क्रीनिंग को सैम्पल भेजा गया है। स्कूल के साथ ही आसपास के क्षेत्र में भी सैम्पलिंग कराई जा रही है। उधर, अन्य जांच में  बेहजम क्षेत्र के गांव अमघट में रहने वाला एक युवक भी संक्रमित मिला है। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि कोरोना के मामले सामने आने के बाद सतर्कता बरती जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें