मसाज की आड़ में मस्ती? 24 स्पा सेंटर से 30 लड़कियां पकड़ी गईं, फोटो भेज बुलाते थे ग्राहक
बताया जा रहा है कि स्पा सेंटर के संचालकों की कुछ पुलिसवालों से भी सांठ-गांठ थी। मिलीभगत के आरोप में दो चौकी इंचार्ज को सस्पेंड किया गया है। पुलिस ने लड़कियों को उनके परिजन को सौंप दिया।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में 24 स्पा सेंटरों पर एसपी सिटी के नेतृत्व में बुधवार शाम को ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। इससे स्पा सेंटर संचालकों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने 30 लड़कियों समेत 40 लोगों को पकड़ा और उन्हें अपने साथ ले आई। स्पा सेंटरों में मसाज के बहाने मौज-मस्ती करवाई जाती थी। व्हाट्सएप पर लड़कियों की फोटो भेजकर ग्राहकों को बुलाया जाता था। पुलिस ने लड़कियों को पूछताछ के बाद उनके परिजन को सौंप दिया। जबकि लड़कों को हिरासत में ले रखा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक एसपी सिटी के नेतृत्व में हुई ताबड़तोड़ छापेमारी से स्थानीय पुलिस थानों में भी हड़कंप मच गया। उन्हें इस रेड की जानकारी पहले से नहीं थी। बताया जा रहा है कि स्पा सेंटर के संचालकों की कुछ पुलिसवालों से भी सांठ-गांठ थी। मिलीभगत के आरोप में हसनपुर और किशनपुरा चौकी के इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है।
पुलिस की स्पेशल टीमों को छापेमारी के दौरान स्पा सेंटरों से कई आपत्तिजनक सामान मिले। इन सेंटरों में अलग-अलग कैबिन बनाए गए थे। जहां ग्राहकों को मसाज के साथ 'एक्स्ट्रा सर्विस' भी दी जाती थी। पुलिस ने जब छापेमारी की, तो कई लड़के और लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिले। स्पा सेंटर के संचालक और मालिक गिरफ्त से बाहर हैं, मौके पर वहां के मैनेजर ही पुलिस के हाथ लगे। सभी के खिलाफ केस दर्ज जांच शुरू कर दी गई है।