Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़30 Days unlimited travel in Lucknow Metro for just Rs 1400

अब सिर्फ 1400 रुपये में 30 दिनों तक लखनऊ मेट्रो मे करें असीमित यात्रा

यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने लखनऊ मेट्रो के सुपर सेवर कार्ड का शुभारंभ किया। इस नए सुपर सेवर कार्ड से सिर्फ 1400 रुपये में 30 दिनों तक लखनऊ मेट्रो में यात्री असीमित यात्रा की जा सकती है। 

Shivendra Singh विशेष संवाददाता, लखनऊTue, 17 May 2022 07:05 PM
share Share

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने मंगलवार को लखनऊ मेट्रो के सुपर सेवर कार्ड का शुभारम्भ किया। बैंगनी रंग के इस नए सुपर सेवर कार्ड से सिर्फ 1400 रुपये में 30 दिनों तक लखनऊ मेट्रो में यात्री असीमित यात्रा की जा सकती है।

मुख्य सचिव ने कहा कि यात्री सुविधा की दृष्टि से लखनऊ मेट्रो का यह एक और अच्छा कदम है। सुपर सेवर कार्ड से लोगों का मेट्रो में  सफर अब और भी किफायती हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आज देश के साथ पूरी दुनिया ग्लोबल वार्मिंग, प्रदूषण एवं यातायात की समस्या से जूझ रही है, जिससे परिवहन की लागत पर भी असर पड़ता है। इस सुपर सेवर कार्ड से यात्रा की लागत जहां कम होगी, वहीं वातावरण पर सकारात्मक असर भी होगा।

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा कि यूपीएमआरसी का हमेशा यात्रियों को सुविधाजनक और सुगम यात्रा सुविधा मुहैया कराना लक्ष्य रहता है। इसी कोशिश के तहत यह कार्ड एक बार रिचार्ज करने पर यात्रियों को लखनऊ मेट्रो की 30 दिनों तक असीमित यात्रा करने का अवसर प्रदान करता है जो अपने आप में लखनऊ के लोगों के लिए एक सौगात है। इस कार्ड को लान्च करने के पीछे का उद्देश्य लोगों को इस ग्रीन मोबिलिटी सिस्टम का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना है जो विश्वस्तरीय होने के साथ-साथ सुरक्षित और आरामदायक भी है।

खास बातें
- इस कार्ड की कीमत 1500 रुपये है, इसमें 100 रूपये सुरक्षा राशि रिफंडेबल है। 
- इस कार्ड को किसी भी मेट्रो स्टेशन के टिकट काउंटर या टिकट वेंडिंग मशीन से रिचार्ज कराने की सुविधा
- कार्ड खरीदने के लिए सिर्फ नाम और मोबाइल नंबर की जरूरत
- कार्ड से कान्टैक्टलेस ट्रेवल की सुविधा है और बार-बार लाइन में लगकर टोकन खरीदने की आवश्यकता नहीं 

अगला लेखऐप पर पढ़ें