Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़3 IPS officers transferred in UP Hapur SP Abhishek Verma removed

यूपी में 3 आईपीएस अफसरों का तबादला, हापुड़ के एसपी अभिषेक वर्मा हटाए गए 

यूपी में मंगलवार देर रात तीन आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। प्रदेश सरकार ने हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा को हटा दिया है। उनको प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 17 July 2024 10:02 AM
share Share

यूपी में तबादलों का दौर जारी है। मंगलवार देर रात तीन आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है। प्रदेश सरकार ने हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा को हटा दिया है। उनको प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है। उनके स्थान पर ग़ाज़ियाबाद में पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात कुमार ज्ञानन्जय सिंह को हापुड़ का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। लखनऊ में भ्रष्टाचार निवारण संगठन में तैनात राजेश कुमार द्वितीय को ग़ाज़ियाबाद में पुलिस आयुक्त बनाया गया है। 

वहीं नियुक्ति विभाग ने दो पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। सतीश चंद्र को एसडीएम चित्रकूट से ओएसडी उत्तर प्रदेश बृज तीर्थ विकास परिषद मथुरा बनाया गया है। अमित शुक्ला सहायक नगर आयुक्त वाराणसी का बांदा हुआ तबादला निरस्त कर दिया गया है।

इससे पहले शासन ने शनिवार को छह जिलों के एसपी समेत 10 आईपीएस अफसरों का तबादला किया था। इसमें एटा, बिजनौर, हरदोई, गाजीपुर, शामली व जालौन के एसपी शामिल हैं। लखनऊ के पुलिस उपायुक्त डॉ. दुर्गेश कुमार को जालौन का एसपी बनाया गया। एसपी एटा राजेश कुमार सिंह को पुलिस उपायुक्त कानपुर नगर, पुलिस उपायुक्त वाराणसी श्याम नारायण सिंह को एसपी एटा, एसपी प्रशिक्षण एवं सुरक्षा लखनऊ गौरव बंशवाल को पुलिस उपायुक्त वाराणसी, एसपी शामली अभिषेक को एसपी बिजनौर, एसपी बिजनौर नीरज कुमार जादौन को एसपी हरदोई, एसपी जालौन ईराज राजा को एसपी गाजीपुर, पुलिस उपायुक्त कानपुर नगर राम सेवक गौतम को एसपी शामली, एसपी हरदोई केशव चंद्र गोस्वामी को एसपी अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ तथा एसपी गाजीपुर डॉ. ओमवीर सिंह को पुलिस उपायुक्त लखनऊ के पद पर स्थानान्तरित किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें