स्कॉरपियो पर चढ़कर बंदूक लहराते हुए रील बनाना पड़ा भारी, 3 युवक गिरफ्तार, गाड़ी भी जब्त
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के मीरगंज इलाके में इंस्टाग्राम रील बनाने के चक्कर में स्कॉरपियो सवार तीन युवकों ने बंदूक निकाल ली। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के मीरगंज इलाके में कुछ युवकों ने गाड़ी में खड़े होकर लाइसेंसी शस्त्रों को लहरा कर रील बनाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने शस्त्रों का खुलेआम प्रदर्शन करने पर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही तीन लाइसेंस धारकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वीडियो रामगंगा के पैंटून पुल बनाया गया। पुल से गुजर रही कार पर युवकों ने खड़े होकर वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। शिकायत मिलने पर पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच की। जांच के वाद पुलिस ने वीडियो में दिख रहे गांव कपूरपुर निवासी शानि प्रताप और नथपुरा निवासी सचिन को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने स्कार्पियो कब्जे में लेकर सीज कर दी।
उप निरीक्षक विनय कुमार ने लाइसेंस धारकों सुखवीर, रामपाल व टीटू फौजी निवासी कपूरपुर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस लाइसेंसी हथियार बरामद करने की कार्रवाई कर रही है।