यूपी में लगातार पांचवे दिन भी कोरोना केस में आई गिरावट, 24 घंटे में मिले 2779 केस, 7117 मरीज हुए ठीक
स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 2779 नए केस मिले हैं। यूपी में लगातार पांचवे दिन कोरोना के केसों में कमी देखने को मिली है। इस अवधि में...
स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 2779 नए केस मिले हैं। यूपी में लगातार पांचवे दिन कोरोना के केसों में कमी देखने को मिली है। इस अवधि में 7117 कोरोना मरीज इलाज के बाद स्वस्थ भी हुए हैं और 15 लोगों की मौत हुई है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया है कि प्रदेश में शनिवार को 1,78,355 सैम्पल की जांच की गई थी। जिसमें कोरोना संक्रमण के 2779 नए मामले मिलें। प्रदेश में कोरोना के अब कुल 28156 एक्टिव मामले हैं।
उन्होंने बताया है कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य राज्य में निरंतर किया जा रहा है। शनिवार को एक दिन में 1109729 वैक्सीन की डोज दी गई है। शनिवार तक 18 वर्ष से अधिक आयु के लोंगों को कुल पहली डोज 149326969 और दूसरी डोज 106691817 दे दी गई थी। 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों को 10655747 वैक्सीन की प्रथम डोज तथा दूसरी डोज 340499 दी जा चुकी थी। राज्य में अब तक कुल 268716165 डोज दी जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ में 365, झांसी में 200, गौतमबुद्ध नगर में 119, वाराणसी में 135 और लखीमपुर खीरी में 119 नए मामले मिले हैं। अन्य जिलों में कोरोना के नए मरीजों की संख्या पिछले 24 घंटे में सौ से नीचे रही।