Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़26 year old passenger dies at central station gate due to heat

सेंट्रल स्टेशन के गेट पर 26 साल के यात्री ने तोड़ा दम, गर्मी और उमस से कपड़े थे भीगे

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने को आए राकेश राम गेट नंबर चार के सामने ऑटो से उतरे और बैग लेकर स्टेशन परिसर को चलने लगे तो गेट के पास ही वह गिर पड़े।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 16 Sep 2023 10:18 PM
share Share

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने को आए 26 साल केबि राकेश राम गेट नंबर चार के सामने ऑटो से उतरे और बैग लेकर स्टेशन परिसर को चलने लगे तो गेट के पास ही वह गिर पड़े। आसपास के लोगों ने उठाकर छांव में लिटा दिया। सूचना पर रेलवे के डॉक्टर पहुंचे और परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। जेब से मिले आधार कार्ड से पहचान हुई। जीआरपी ने पंचनामा भरने के बाद घरवालों को सूचना दे दी। युवक की शर्ट पसीने से गीली थी।

सरायमीता, मधुबनी, बिहार निवासी राकेश कुमार राम शनिवार को प्लेटफार्म नंबर एक के गेट 4 के पास अचेत होकर गिर पड़े। जीआरपी और आरपीएफ ने मेडिकल टीम को सूचना दी। रेलवे चिकित्सक डॉ. शिवांगी ने जांच में युवक को मृत घोषित कर दिया। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं सेन्ट्रल में एक वृद्ध अचेत अवस्था में पड़ा था। सूचना पर जीआरपी ने रेलवे की मेडिकल टीम को बुलाया। जिसने उसे मृत घोषित कर दिया। वृद्ध की उम्र करीब 80 साल की हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें