Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़22 year girl student shot dead in Varanasi on Monday Morning

वाराणसी: 22 वर्षीय छात्रा की गोली मारकर हत्या, होटल मालिक हिरासत में

वाराणसी स्थित सिगरा स्टेडियम के ठीक सामने स्थित अशोका होटल में सोमवार की सुबह 22 वर्षीय छात्रा श्वेता सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने होटल मालिक अमित को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि...

हिन्दुस्तान टीम वाराणसी।Mon, 22 July 2019 10:49 AM
share Share
Follow Us on

वाराणसी स्थित सिगरा स्टेडियम के ठीक सामने स्थित अशोका होटल में सोमवार की सुबह 22 वर्षीय छात्रा श्वेता सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने होटल मालिक अमित को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि अमित की श्वेता से दोस्ती थी। अमित के कारण ही वह होटल में आती जाती थी। जांच के लिए फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई है।

मंडुवाडीह की रहने वाली श्वेता काशी विद्यापीठ की छात्रा थी। फिलहाल घटना के कारणों के बारे में पता नहीं चल सका है। सीओ चेतगंज अंकिता सिंह ने बताया कि घटना की सूचना हमें कंट्रोल रूम से साढ़े पांच बजे मिली थी कि होटल अशोका में गोली चली है। यहां पहुंचे तो छात्रा को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। मौके से होटल मालिक को हिरासत में लिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें