इन किसानों के खाते में नहीं आएंगे सम्मान निधि के 2 हजार रुपए, जानें क्यों?
इस बार जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं कराई हैं वह और जिन किसानों ने आधार को खाते से लिंक नहीं कराया है उन्हें 15वीं किस्त खाते में हस्तांतरित नहीं होगी।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त नवंबर मांह में भी किसानों के खाते में हस्तांतरित होना प्रस्तावित है। कृषि विभाग द्वारा केवाईसी पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है, मगर किसान केवाईसी कराने के लिए तैयार नहीं है। बरेली जिले में 75 हजार किसान अभी भी ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक अपनी केवाईसी नहीं कराई है। वहीं 29 हजार ऐसे किसान हैं जिन्होंने अपने खातों में आधार लिंक नहीं कराया है। इसके अलावा 14 प्रतिशत किसानों ने अपनी लैंड सीडिंग भी नहीं कराई है।
उप निदेशक कृषि अभिनंदन सिंह ने बताया कि 4,88,249 किसानों का डेटा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पोर्टल पर अपलोड कर दिया है, इन किसानों को इसी माह 15 वीं किस्त निर्गत हो सकती है। डीडी एग्रीकल्चर ने बताया कि जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं कराई हैं वह और जिन किसानों ने आधार को खाते से लिंक नहीं कराया है उन्हें 15वीं किस्त खाते में हस्तांतरित नहीं होगी।
बताया कि 4,88249 में से 4.24 लाख कुल 86 प्रतिशत किसानों ने अपनी लैंड सीडिंग का कार्य करा लिया है। जबकि इसके सापेक्ष 75,000 किसानों ने अभी ई-केवाईसी नहीं कराई है तो 29 हजार के आधार खाते से लिंक नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि दोनों प्रक्रिया पूरी न होने की स्थिति पर खाते में 15वीं किस्त रुक सकती है। तहसील, ब्लॉक से लेकर न्याय पंचायत व पंचायत सचिवालय में जाकर किसान ई-केवाईसी करा सकते हैं। जबकि भूलेख अंकन के लिए संबंधित तहसील में जाकर ही करा सकते हैं।
दो हजार रुपये मिलती है किसान सम्मान निधि
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को साल में छह हजार रुपये दिए जा रहे हैं। तीन किस्तों में यह धनराशि जारी कि जाती है।
उप निदेशक कृषि अभिनंदन सिंह ने बताया कि पीएम सम्मान निधि की 15वीं किस्त के लिए किसान ई-केवाईसी करा लें, अन्यथा उनकी किस्त रुक सकती है। न्याय पंचायत से लेकर तहसील व ब्लाक स्तर पर ई-केवाईसी कराने का कार्य हो रहा है। - ,