Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़2 IPS officers transferred in UP command of Azamgarh range also changed

UP IPS Transfer: यूपी में एक बार फिर आईपीएस अधिकारियों का तबादले, लखनऊ के बाद अब आजमगढ़ रेंज की भी बदली कमान

UP IPS Transfer: यूपी पुलिस में एक बार फिर फेरबदल हुआ है। शासन ने 2 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर की लिस्ट जारी की है। जिसमें लखनऊ के बाद अब आजमगढ़ रेंज की भी कमान बदल दी गई है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्‍दुस्‍तान, लखनऊMon, 24 June 2024 07:35 PM
share Share

UP IPS Transfer: यूपी पुलिस में एक बार फिर फेरबदल हुआ है। योगी सरकार ने लखनऊ के बाद आजमगढ़ रेंज की कमान भी बदल दी है। शासन ने 2 आईपीएस अधिकारियों की स्थानंतरण की लिस्ट जारी की है। डीआईजी वैभव कृष्ण को सुरक्षा मुख्यालय से डीआईजी रेंज आजमगढ़ बनाया गया है। इसके अलावा आईजी आजमगढ़ रेंज के पद पर तैनात अखिलेश कुमार का आर्थिक अपराध शाखा में ट्रांसफर हुआ है। 

इससे पहले योगी सरकार ने लखनऊ और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर समेत 16 आईपीएस अधिकारियों का दबादला किया था। लखनऊ के पुलिस आयुक्त एसबी शिराडकर को अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन तैनात किया कर दिया गया। वहीं, प्रयागराज पुलिस आयुक्त रमित शर्मा को बरेली जोन का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया। तरुण गाबा को पुलिस कमिशन्नर प्रयागराज की जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रशांत कुमार द्वितीय आईजी रेंज लखनऊ भेजा गया। 

विद्यासागर मिश्रा को पुलिस अधीक्षक रामपुर में बनाया गया है। लखनऊ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक अमरेंद्र कुमार सेंगर को पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ भेजा गया है। बरेली के अपर पुलिस  महानिदेशक प्रेम चंद्र मीणा को सीएमडी पुलिस आवास निगम में तैनाती मिली है। राजेश द्वीवेदी को एसपी कुंभ प्रयागराज बनाया गया है। यमुना प्रसाद डीसीपी नोएडा बने हैं। विनोद कुमार सिंह साइबर क्राइम डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी संभालेंगे।  अपर पुलिस महानिदेशक प्रकाश डी को रेलवे भेजा गया है। वहीं, रेलवे के अपर पुलिस महानिदेशक जय नारायण सिंह को पीटीसी सीतापुर ट्रांसफर किया गया है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें