Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़18554 new covid-19 cases reported in Uttar Pradesh more than 19 thousand get recovered

यूपी में कोरोना के 18554 नए मामले आए सामने, 19 हजार से ज्यादा हुए स्वस्थ

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे मे कोरोना संक्रमण के 18,554 नए मामले सामने आए है जबकि 19 हजार से ज्यादा स्वस्थ भी हुए हैं। प्रदेश में फिलहाल कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 97329 रह गई...

Shivendra Singh वार्ता, लखनऊThu, 20 Jan 2022 04:53 PM
share Share

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे मे कोरोना संक्रमण के 18,554 नए मामले सामने आए है जबकि 19 हजार से ज्यादा स्वस्थ भी हुए हैं। प्रदेश में फिलहाल कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 97329 रह गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को कोरोना प्रबंधन के लिए गठित टीम-09 की बैठक में कहा कि राज्य में अब तक कोविड टीके की 24 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी है, साथ ही 9 करोड़ 72 लाख से अधिक सैम्पल की जांच भी हो चुकी है। यह देश के किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टेस्टिंग टीकाकरण है। उन्होने बताया कि प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 96 प्रतिशत से अधिक लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है वहीं 62 फीसदी से अधिक लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं। बुधवार तक 15-17 आयु वर्ग के लगभग 48 प्रतिशत किशोरों ने टीका कवर प्राप्त कर लिया है और 45 फीसदी से अधिक पात्र लोगों को प्रीकॉशन डोज भी मिल चुकी है।

योगी ने बताया कि 23 जनवरी को प्रस्तावित शक्षिक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के व्यवस्थित आयोजन के लिए सभी तैयारियों की परख कर ली जाए। यदि कोई कोविड पॉजिटिव अभ्यर्थी परीक्षा देने का इच्छुक है तो उसके लिए पृथक कक्ष की व्यवस्था दी जाए। हर केंद्र पर एक कोविड केयर सेंटर स्थापित रहे। टीईटी की शुचिता के मद्देनजर सुरक्षा के सभी आवश्यक बंदोबस्त किए जाएं। पर्चा लीक जैसी घटना कतई स्वीकार्य नहीं होगी। किसी अव्यवस्था अथवा अप्रिय घटना के लिए संबंधित जिलाधिकारी, बीएसए, परीक्षा केंद्र प्रभारी, सभी की जिम्मेदारी तय होगी। संदिग्ध/अराजक तत्वों पर नजर रखी जाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें