मेदांता अस्पताल के 23 मेडिकल स्टाफ समेत लखनऊ में 150 नए मरीज मिले, 8 बच्चे भी पॉजिटिव
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को आठ बच्चों समेत 150 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें 60 महिलाएं शामिल है। इसमें से 46 लोग बाहर से आए हुए यात्री हैं। इसके साथ ही मेदांता अस्पताल के एक डॉक्टर और 19...
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को आठ बच्चों समेत 150 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें 60 महिलाएं शामिल है। इसमें से 46 लोग बाहर से आए हुए यात्री हैं। इसके साथ ही मेदांता अस्पताल के एक डॉक्टर और 19 कर्मचारियों समेत 23 स्वास्थ्यकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
स्वास्थ्य विभाग ने बाहर से आये यात्रियों का नमूना जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजेन की कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही अन्य संक्रमितों के संपर्क वाले लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कर कोरोना जांच करायी जा रही है। मंगलवार को 15 मरीजों ने कोरोना को मात दी। मौजूदा समय में 486 सक्रिय मरीज हैं। इसके पहले पिछले साल दूसरी लहर में 21 मार्च को 141 केस एक दिन में ही आए थे।
कांटेक्ट ट्रेसिंग में मिले 30 संक्रमित
कोरोना संक्रमित कांटेक्ट ट्रेसिंग में सामने आ रहे है। मंगलवार को कांटेक्ट ट्रेसिंग में 30 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। मेदांता में अब तक 36 स्वास्थ्य कर्मचारी पॉजिटिव आ चुके हैं। मंगलवार को मेदांता अस्पताल का एक डॉक्टर व 19 कर्मचारियों समेत 23 स्वास्थ्य कर्मियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। उधर, कमांड अस्पताल में इलाज कराने आए दो मरीजों में संक्रमण मिला है।
बाहर से आए 46 यात्री संक्रमित
विदेश और देश के अलग-अलग शहरों से आने वाले यात्री संक्रमण की जद में आ रहे हैं। मंगलवार को मिलने वाले 46 संक्रमित बाहर से यात्रा करके आए हैं। दिल्ली, राजस्थान, मुम्बई समेत छह राज्यों के यात्री हैं। इन यात्रियों के संपर्क वाले लोगों का ब्योरा जुटाया जा रहा है। ताकि संपर्क वाले लोगों की कोरोना जांच करायी जा सके।
ऑपरेशन से पहले जांच में आठ मरीज संक्रमित मिले
शहर के अगल-अलग अस्पतालों में ऑपरेशन से पहले मरीजों की करायी गई कोरोना जांच में आठ की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसके अलावा शहर से बाहर जाने से पहले कोविड जांच में आठ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। मामूली लक्षण वाले 200 से ज्यादा लोगों ने कोरोना जांच करायी। जिसमें से 28 पॉजिटिव आए। यह सभी होम आइसोलेशन में हैं। सभी की कांटेक्ट ट्रेसिंग कर जल्द नमूने जांच के लिए भेजे जाएंगे।
यहां मिले संक्रमित
स्थान मामले
चिनहट 25
सिल्वर जुबिली 23
अलीगंज 19
सरोजनी नगर 16
रेडक्रास 15
इंदिरा नगर 09
आलमबाग 06
एनके रोड 04
अन्य 33
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।