अश्लील वीडियो वायरल की धमकी देकर ट्रांसपोर्टर की बेटी से 15 लाख वसूले, गिरफ्तार
राजधानी लखनऊ में अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपित ने बीते छह माह में ट्रांसपोर्टर की नाबालिग बेटी से 15 लाख रुपये वसूल लिए।
लखनऊ में अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपित ने बीते छह माह में ट्रांसपोर्टर की नाबालिग बेटी से 15 लाख रुपये वसूल लिए। घर से लगातार रुपये गायब होने पर परिजनों ने सख्ती से पूछताछ की तो बेटी ने राते हुए अपनी आप बीती बताई, जिसे सुनकर परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों की तहरीर पर मदेयगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। जो कि सैलून चलाता है।
पुलिस के मुताबिक पीड़िता के पिता ने सोमवार को मुकदमा दर्ज कराया कि उनकी 13 वर्षीय बेटी कक्षा नौवीं की छात्रा है। बीते कुछ माह से बेटी गुमसुम रहती थी। इस बीच घर से लगातार रुपये भी गायब हो रहे थे। बेटी से इस बारे में पूछा तो बेटी ने रोते हुए अपनी आपबीती बताई। जिसे सुन सभी के होश उड़ गए। उसने बताया कि मदेयगंज के कर्बला ढ़ाल निवासी मोहम्मद आकिब से कुछ समय पहले उसकी मुलाकात हुई थी। इस बीच उसने उसका नंबर ले लिया था। वीडियो कॉलिंग के दौरान आरोपित मो. आकिब ने अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह रुपये वसूलने लगा। धीमे- धीमे उसने करीब 15 लाख रुपये वसूल लिए हैं। इसके बाद भी वह परेशान कर रहा है। इंस्पेक्टर मदेयगंज सुनील कुमार आजाद ने बताया कि कर्बला ढ़ाल के पास से आरोपित मो. आकिब को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित के कब्जे से 83 हजार रुपये नगद व एक बाइक बरामद हुई है। पीड़िता के पिता ट्रांसपोर्टर हैं।