Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़14 Munnabhai arrested from Kanpur in UPSSSC exam Bluetooth caught as soon as it fell

UPSSSC की परीक्षा में कानपुर से 14 मुन्नाभाई अरेस्ट, ब्लूटूथ गिरते ही पकड़ गए

यूपी अधीनस्थ चयन आयोग 2018 से संबंधित ग्राम विकास अधिकारी पद के लिए हुई परीक्षा में सोमवार को पुलिस कमिश्नरेट के छह थाना क्षेत्रों से 14 मुन्नाभाई गिरफ्तार किए गए।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 27 June 2023 01:24 PM
share Share

यूपी अधीनस्थ चयन आयोग 2018 से संबंधित ग्राम विकास अधिकारी पद के लिए हुई परीक्षा में सोमवार को पुलिस कमिश्नरेट के छह थाना क्षेत्रों से 14 मुन्नाभाई गिरफ्तार किए गए। कैंट थाने में आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।

कैंट इंस्पेक्टर अर्चना सिंह के मुताबिक एबी विद्यालय माल रोड पर परीक्षा हुई थी। प्रयागराज निवासी दिनेश कुमार परीक्षा देने आया था। केंद्र में दाखिल होने से पहले उसने पैरों में जूते-मोजे के बीच में ब्लू टूथ डिवाइस छुपाई थी। गेट पर चेकिंग करने वाले स्टाफ से बड़े शातिराना तरीके से निकल गया और बाथरूम में जाकर उसने डिवाइस पैरों से निकालकर अपनी आस्तीन में नीचे की तरफ दबा ली। हेयरिंग कोन डिवाइस उसके कानों में लगी थी जिसका आकार बहुत छोटा था। परीक्षा शुरू होने के बाद 1015 बजे छात्र ने अचानक हाथ झटका जिसके कारण डिवाइस आस्तीन से निकलकर जमीन पर गिर पड़ी और कक्ष निरीक्षक शरद तिवारी ने उसे धर-दबोचा।

रेटिना मैच नहीं की
अर्रा स्थित केडीकेएन कॉलेज से पुलिस ने अभ्यर्थी अनिल को गिरफ्तार किया। उसकी रेटिना मैच नहीं की थी। हनुमंत विहार पुलिस ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इसी तरह शिवाजी इंटर कॉलेज से तिरोसा, फूलपुर प्रयागराज निवासी पूजा पटेल और नवाबगंज निवासी अरविंद कुमार को ब्लू टूथ डिवाइस के साथ गिरफ्तार किया गया।

लॉज से बता रहा था जवाब
नौबस्ता स्थित कॉलेज से सत्यम तिवारी को एसटीएफ ने ब्लूटूथ डिवाइस के साथ नकल करते पकड़ लिया। उसने पूछताछ में बताया कि कॉलेज के बाहर प्रज्ञाधाम लॉज में साथी प्रहलाद पाल डिवाइस के सहारे नकल करा रहा था। उससे आठ लाख रुपए में परीक्षा पास कराने की डील हुई थी। सत्यम ने बताया कि प्रहलाद से प्रयागराज में मुलाकात हुई थी। उसी ने ब्लूटूथ डिवाइस दिलाई थी। एसीपी नौबस्ता ने बताया कि सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुन्नाभाई को फेस रेक्गनिशन सॉफ्टवेयर के जरिए पकड़ा गया। मुन्नाभाई का चेहरा मैच न हो पाने के कारण पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। दामोदर नगर बर्रा स्थित कृष्णा देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज में सरसा सुखोई प्रयागराज निवासी धर्मेंद्र पटेल की जगह पुलिस ने जयकरन जहानाबाद बिहार निवासी रवीश यादव को गिरफ्तार किया। प्रयागराज निवासी महेन्द्र कुमार की जगह बिहार निवासी विकास यादव को गिरफ्तार किया है। आतिश के स्थान पर मधुबनी निवासी रंजन और संजय के स्थान पर परीक्षा देते सत्यम को गिरफ्तार किया गया है।

एक्टिवेट नहीं हो रहे सिम कार्ड

परीक्षा के दौरान ब्लू टूथ डिवाइस के साथ पकड़े गए अभ्यर्थियों की जांच के दौरान एक और खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक ब्लू टूथ डिवाइस में एक सिम कार्ड लगा हुआ है मगर जब पुलिस ने उसे फोन में डालकर उसकी जांच करने का प्रयास किया तो कोई भी सिम कार्ड फोन पर एक्टिवेट नहीं हो सका। अब इस अलग किस्म के सिम कार्ड के बारे में जानकारी जुटाने के लिए पुलिस अन्य सुरक्षा एजेंसियों की भी मदद लेगी। इसके बाद इस मामले में और भी खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।

सॉल्वरों को किया गिरफ्तार

पुराना शिवली रोड कल्याणपुर स्थित शत्रुघ्न बालिका इंटर कॉलेज में तोजेपुर सुराव प्रयागराज निवासी वीरेंद्र कुमार की जगह लखीसराय बिहार निवासी प्रवीण कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उरई निवासी राहुल राम की जगह परीक्षा देने आए नेहरू विहार मु्खर्जी नगर दिल्ली निवासी मोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया। मोनू मूल रूप से शामली का रहने वाला है। सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। सिविल लाइंस स्थित महिला इंटर कॉलेज में दिलीप कुमार की जगह नया टोला नालंदा बिहार निवासी चुन्नू कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में कुल 14 लोगों को अलग-अलग कारणों से पकड़ा गया है। प्राथमिक जांच में किसी तरह के गैंग होने की आशंका नहीं है। सभी से पूछताछ हो रही है। - राजेश कुमार, एडीएम फाइनेंस/नोडल परीक्षा

अगला लेखऐप पर पढ़ें