Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़125 Kasturba Gandhi Balika Vidyalayas will open in UP on 19 July CM Yogi Adityanath will inaugurate

यूपी में एक साथ खुलेंगे 125 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, 19 जुलाई को CM योगी करेंगे लोकार्पण

बालिकाओं की शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में एक और कीर्तिमान बनाने की तैयारी है। 19 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक साथ 125 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का लोकार्पण करेंगे।

Srishti Kunj अजीत कुमार, लखनऊSun, 16 July 2023 11:37 AM
share Share
Follow Us on

बालिकाओं की शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में एक और कीर्तिमान बनाने की तैयारी है। 19 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक साथ 125 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण के लिए तैयार इन बालिका विद्यालयों में बालिकाओं के दाखिले का काम पूरा हो चुका है और इस महीने के अन्तिम सप्ताह से पढ़ाई भी शुरू हो जाएंगी। गौरतलब है कि लोकार्पण वाले इन सभी केजीबीवी में कक्षा छह से इंटरमीडिएट (कक्षा 12) तक पढ़ाई होगी।

केन्द्र सरकार के सहयोग से बनाए गए इन केजीबीवी को तैयार करने में 302 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं। इन विद्यालयों में बालिकाएं कक्षा 12 तक नि:शुल्क आवासीय सुविधाओं सहित फ्री में अध्ययन भी करेंगी। साथ ही इनमें पढ़ने वाली बालिकाओं को पौष्टिक आहार के साथ-साथ  पाठ्य पुस्तकें एवं उत्तर पुस्तिकाओं के अलावा दैनिक उपयोग की वस्तुयें मसलन तेल, साबुन, शैम्पू, तौलिया, मंजन, बेडिंग, स्लीपर, जूता-मोजा, यूनिफार्म तथा स्वेटर आदि भी नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी। यह सुविधा प्रदेश में पूर्व से संचालित 746 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में अनवरत दी जा रही है। हालांकि पूर्व के केजीबीवी में कक्षा 6 से 8 की शिक्षा आवासीय सुविधाओं के साथ नि:शुल्क दी जा रही है। 

ये भी पढ़ें: संबद्ध प्राइमरी के शिक्षकों का भी होगा तबादला, इन जिलों के शिक्षक दूसरे जिलों के लिए नहीं कर सकते आवेदन

पिछले वर्ष केन्द्र सरकार ने सभी केजीबीवी को उच्चीकृत कर 12 कक्षा करने की स्वीकृत प्रदान की थी। बताया जाता है कि केन्द्र की सहमति के तहत ही प्रदेश में 125 नए केजीबीवी खोले जा रहे हैं जिनके भवन तैयार हैं और उनमें दाखिला का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। जानकारों का कहना है कि वर्तमान में करीब 160 केजीबीवी के उच्चीकरण का कार्य भी तेजी से जारी है ताकि अधिक से अधिक बालिकाओं को कक्षा 12 तक नि:शुल्क शिक्षा दी जा सके। 

सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से नवनिर्मित 125 केजीबीवी के लोकार्पण के लिए 19 जुलाई की तिथि निर्धारित किये जाने के साथ ही स्कूल शिक्षा महानिदेशालय की ओर से सभी निर्माण एजेन्सियों को हर हाल में 17 जुलाई से पूर्व शिलापट् तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। 

लोकार्पण के दौरान कई अन्य योजनाओं को भी लगेंगे पंख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 19 जुलाई को राजधानी लखनऊ के लोक भवन में 125 केजीबीवी के लाकार्पण के साथ-साथ शिक्षा सत्र 2023-24 में बेसिक शिक्षा परिषद  के विद्यालयों में अध्धयनरत छात्र-छात्राओं को ड्रेस, जूते-मोजे, स्वेटर, स्कूल बैग तथा स्टेशनरी खरीदने के लिए प्रति विद्यार्थी 1200 रुपये डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से जारी करेंगे। इसके अलावा 1772 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में लर्निंग बाय डूइंग कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे तथा इससे सम्बन्धित शिक्षक मैनुअल का विमोचन करेंगे। वहीं एससीईआरटी द्वारा विकसित कलांकुर कलासूजन-2 इंटर्नशिप मैनुअलएवं संस्कृत भाषा  किट का भी विमोचन किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें