Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़1238 employees of Jal Nigam will be adjusted know who will get what post

जल निगम के 1238 कर्मचारियों का होगा समायोजन, जानें किसे क्या मिलेगी पोस्ट

जल निगम के फील्ड में कार्यरत समूह ‘घ’ के 1238 कर्मियों को निकायों में समायोजित करने फार्मूला तय कर दिया गया है। इसके आधार पर ही इनका समायोजन होगा। उदाहरण के लिए कहीं चौकीदार को बेलदार तो...

Dinesh Rathour लखनऊ। प्रमुख संवाददाता, Thu, 14 Oct 2021 07:31 PM
share Share

जल निगम के फील्ड में कार्यरत समूह ‘घ’ के 1238 कर्मियों को निकायों में समायोजित करने फार्मूला तय कर दिया गया है। इसके आधार पर ही इनका समायोजन होगा। उदाहरण के लिए कहीं चौकीदार को बेलदार तो कहीं ड्रिलर को चपरासी के पदों पर समायोजित किया जाएगा। स्थानीय निकाय निदेशक शकुंतला गौतम द्वारा निकायों को भेजे गए निर्देश के आधार पर यह समायोजन प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी।

जल निगम में समूह ‘घ’ के कुल 5157 नियमित फील्ड कर्मचारी हैं। इनमें से 1238 सरप्लस कर्मियों को समायोजन के लिए पात्र पाया गया है। इनकों निकायों में खाली समूह ‘घ’ के 1665 पदों पर समायोजित किया जाएगा। इन कर्मियों को प्रतिनियुक्ति के आधार पर सेवानिवृत्त की तिथि तक रखा जाएगा। स्थानीय निकाय निदेशालय ने परीक्षण के बाद जल निगम के समूह ‘घ’ के कर्मियों को निकायों और पदों का आवंटन कर दिया है। निकायों को इसके अनुसार ही इन कर्मियों को समायोजित करने का निर्देश दिया गया है।

जल निगम के समायोजित होने के वाले समूह ‘घ’ के कर्मचारी जिन पदों पर तैनात किए जाएंगे उनको उस हिसाब से काम करना होगा। कुछ तकनीकी कर्मियों को गैर तकनीकी पदों पर भी तैनाती दी जाएगी। उदाहरण के लिए कंप्रेशन हेल्पर को बेलदार, सहायक ड्रिलर को चपरासी, जेडीएच को बेलदार जैसे पदों पर तैनाती दी जाएगी। इसी तरह यर्क एजेंड को चपरासी, हेल्पर को मेट, रनर को बेलदार जैसे पदों पर समायोजित किया जाएगा। पंप आपरेटर और फिटर को इनके ही पदों पर समायोजित किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें