कानपुर को चार वंदे भारत सहित 12 ट्रेनों की मिली सौगात, अमृत भारत प्रोजेक्ट के तहत संवरेंगे स्टेशन
इस बार रेल बजट ने कानपुर की झोली भर दी है। जहां अगले वित्तीय वर्ष में 12 ट्रेनों की सौगात मिलेगी, वहीं सेंट्रल स्टेशन के साथ ही शहर के पनकी, अनवरगंज और गोविंदपुरी स्टेशनों का भी कायाकल्प किया जाएगा।
इस बार रेल बजट ने कानपुर की झोली भर दी है। जहां अगले वित्तीय वर्ष में चार वंदेभारत सहित 12 ट्रेनों की सौगात मिलेगी, वहीं सेंट्रल स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने साथ ही शहर के पनकी, अनवरगंज और गोविंदपुरी स्टेशनों का भी कायाकल्प किया जाएगा। इसके अलावा मिशन रफ्तार का अटका काम भी पूरा होने से कानपुर से दिल्ली के सफर में लगभग एक घंटे की बचत होगी। इस रूट की मालगाड़ियों का लोड डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में डायवर्ट होने से ट्रेनों की लेटलतीफी दूर हो जाएगी।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बजट के दौरान अमृत भारत प्रोजेक्ट के तहत कानपुर सेंट्रल के कायाकल्प का ऐलान किया। मिशन रफ्तार योजना में दिल्ली से कानपुर और कानपुर-लखनऊ रूट शामिल किया गया है। बजट के बाद इस मामले पर अफसरों ने बताया कि जल्द ही कानपुर-दिल्ली के बीच 160 किमी की गति से मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें चलेंगी। इससे वंदेभारत से दिल्ली तक का सफर सवा तीन घंटे का हो जाएगा।
शताब्दी, राजधानी एक्सप्रेस से इतनी दूरी सवा चार घंटे की होगी। उपनगरीय रेलवे स्टेशन संवारने की घोषणा के तहत पनकी, अनवरगंज और गोविंदपुरी स्टेशन के दिन बहुर जाएंगे। अफसरों के मुताबिक कानपुर सेंट्रल के आधुनिकीकरण के लिए 729 करोड़ रुपये के कार्यों की टेंडर प्रक्रिया लंबित है।