Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़12 new trains including four Vande Bharat will run in Kanpur Mail and Express will run at speed of 160

कानपुर को चार वंदे भारत सहित 12 ट्रेनों की मिली सौगात, अमृत भारत प्रोजेक्ट के तहत संवरेंगे स्टेशन

इस बार रेल बजट ने कानपुर की झोली भर दी है। जहां अगले वित्तीय वर्ष में 12 ट्रेनों की सौगात मिलेगी, वहीं सेंट्रल स्टेशन के साथ ही शहर के पनकी, अनवरगंज और गोविंदपुरी स्टेशनों का भी कायाकल्प किया जाएगा।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 2 Feb 2023 05:41 AM
share Share

इस बार रेल बजट ने कानपुर की झोली भर दी है। जहां अगले वित्तीय वर्ष में चार वंदेभारत सहित 12 ट्रेनों की सौगात मिलेगी, वहीं सेंट्रल स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने साथ ही शहर के पनकी, अनवरगंज और गोविंदपुरी स्टेशनों का भी कायाकल्प किया जाएगा। इसके अलावा मिशन रफ्तार का अटका काम भी पूरा होने से कानपुर से दिल्ली के सफर में लगभग एक घंटे की बचत होगी। इस रूट की मालगाड़ियों का लोड डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में डायवर्ट होने से ट्रेनों की लेटलतीफी दूर हो जाएगी।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बजट के दौरान अमृत भारत प्रोजेक्ट के तहत कानपुर सेंट्रल के कायाकल्प का ऐलान किया। मिशन रफ्तार योजना में दिल्ली से कानपुर और कानपुर-लखनऊ रूट शामिल किया गया है। बजट के बाद इस मामले पर अफसरों ने बताया कि जल्द ही कानपुर-दिल्ली के बीच 160 किमी की गति से मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें चलेंगी। इससे वंदेभारत से दिल्ली तक का सफर सवा तीन घंटे का हो जाएगा। 

शताब्दी, राजधानी एक्सप्रेस से इतनी दूरी सवा चार घंटे की होगी। उपनगरीय रेलवे स्टेशन संवारने की घोषणा के तहत पनकी, अनवरगंज और गोविंदपुरी स्टेशन के दिन बहुर जाएंगे। अफसरों के मुताबिक कानपुर सेंट्रल के आधुनिकीकरण के लिए 729 करोड़ रुपये के कार्यों की टेंडर प्रक्रिया लंबित है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें