Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़11 new cases of corona found in only six districts of UP

यूपी में कारगर साबित हुआ सीएम योगी का प्लान, केवल छह जिलों में मिले कोरोना के 11 नए मामले 

यूपी में कोरोना को लेकर सीएम का प्लान कारगर साबित हो रहा है। बीते दिनों के मुकाबले यूपी में कोरोना के केस काफी घट गए हैं। कोरोना टेस्ट और टीकाकरण की रफ्तार में कोई कोताही नहीं बरतने वाले यूपी में...

Dinesh Rathour लखनऊ। वार्ता।, Thu, 23 Sep 2021 02:19 PM
share Share

यूपी में कोरोना को लेकर सीएम का प्लान कारगर साबित हो रहा है। बीते दिनों के मुकाबले यूपी में कोरोना के केस काफी घट गए हैं। कोरोना टेस्ट और टीकाकरण की रफ्तार में कोई कोताही नहीं बरतने वाले यूपी में पिछले 24 घंटों के दौरान मात्र छह जिलों में 11 नये मरीज पाये गये हैं। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने गुरुवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में हुई 02 लाख 20 हजार 65 सैम्पल की टेस्टिंग में 11 नए मरीजों की पुष्टि हुई। मात्र छह जिलों में ही नए मरीज मिले।

कहीं भी दोहरे अंकों में नए केस नहीं पाए गए। इसी अवधि में 20 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। प्रदेश में अब तक 16 लाख 86 हजार 644 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को हुई कोविड टेस्टिंग में 69 ज़िलों में संक्रमण का कोई भी नया केस नहीं मिला। वर्तमान में 186 कोरोना संक्रमितों का उपचार हो रहा है। 

सहगल ने बताया कि कोविड टीकाकरण के लिए अर्ह प्रदेश की 53.14 प्रतिशत आबादी ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है। अब तक 07 करोड़ 99 लाख लोगों को टीके की पहली डोज लगाई जा चुकी है। इसी प्रकार, 01 करोड़ 76 लाख लोगों ने टीके की दोनों खुराक ले ली है। प्रदेश में कुल कोविड वैक्सीनेशन 09 करोड़ 76 लाख से अधिक हो चुका है। यह किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है। प्रदेश के 30 जिलों में कोविड का एक भी एक्टिव केस नहीं है। अब तक 07 करोड़ 71 लाख 45 हजार 197 सैम्पल की कोविड जांच की जा चुकी है। यह देश के किसी एक राज्य में हुई सर्वाधिक टेस्टिंग है। 

उन्होंने बताया कि औसतन हर दिन सवा दो लाख से ढाई लाख तक टेस्ट हो रहें हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी से भी कम हो गई है और रिकवरी दर 98.7 फीसदी है। सहगल ने बताया कि कोविड की ताजा स्थिति के अनुसार प्रदेश के 30 जिलों अमरोहा, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बागपत, बलिया, बांदा, बहराइच, भदोही, बिजनौर, फरुर्खाबाद, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हाथरस, कानपुर देहात, कासगंज, महोबा, मऊ, मीरजापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, संतकबीरनगर, शामली, श्रावस्ती, सीतापुर और सुल्तानपुर में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जिले आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें