Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़11 floor building will be constructed first time in this city of uttar pradesh by development authority

UP के इस शहर में पहली बार 11 मंजिल की बिल्डिंग बनाएगा विकास प्राधिकरण, मिलेंगे 440 फ्लैट

देवरिया बाईपास पर चिड़ियाघर के पास गोरखपुर विकास प्राधिकरण ग्रीनबुड अपार्टमेंट नाम से मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बनाएगा। अगले 20 दिसम्बर से शुरू होने वाले पंजीकरण को लेकर प्राधिकरण ने पूरी तैयारी कर ली है।...

Ajay Singh वरिष्‍ठ संवाददाता , गोरखपुर Fri, 17 Dec 2021 03:54 PM
share Share
Follow Us on

देवरिया बाईपास पर चिड़ियाघर के पास गोरखपुर विकास प्राधिकरण ग्रीनबुड अपार्टमेंट नाम से मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बनाएगा। अगले 20 दिसम्बर से शुरू होने वाले पंजीकरण को लेकर प्राधिकरण ने पूरी तैयारी कर ली है। जीडीए द्वारा पहली बार 11 मंजिला बिल्डिंग बनाई जाएगी, जिसमें कुल 440 फ्लैट बनेंगे। योजना में टू-बीएचके का फ्लैट 66 लाख तो फोर बीएचके का फ्लैट 1.35 करोड़ में मिलेगा।

प्राधिकरण ने चंपादेवी पार्क के पास गोरक्ष इन्क्लेव योजना का पंजीकरण किया है। जिसमें लोगों की रूचि को देखते हुए प्राधिकरण ने नई योजना लांच की है। जेमिनी गार्डेनिया के ठीक सामने सात एकड़ एरिया में विकसित होने वाले ग्रुप हाउसिंग योजना के लिए प्राधिकरण ने पूरी तैयारी कर ली है। आगामी 20 दिसम्बर से योजना के लिए पंजीकरण खोला जाएगा। आवेदक 31 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। 11 मंजिली बिल्डिंग में दर्जन भर से अधिक लिफ्ट होंगे। योजना में पार्क से लेकर पार्किंग की बेहतर सुविधा होगी।

बालकनी से ले सकेंगे झील और चिड़ियाघर का नजारा

आवासों का क्षेत्रफल बालकनी सहित करीब 797 वर्ग फीट से लेकर 1695 वर्ग फीट तक होगा। इससे रामगढ़झील और चिड़ियाघर का नजारा लिया जा सकेगा। इस योजना में थ्री बीएचके आवास तीन तरह के बनाए जाएंगे। इसे टाइप ए, बी व सी के रूप में बनाया जाएगा। क्षेत्रफल के साथ इनकी कीमतों में भी अंतर होगा। तीनों प्रकार के 88-88 आवास बनाए जा रहे हैं। थ्री बीएचके टाइप ए आवास का क्षेत्रफल करीब 1556 वर्ग फीट एवं कीमत एक करोड़ 24 लाख 13 हजार रुपये होगी। थ्री बीएचके टाइप बी के आवास का क्षेत्रफल करीब 1396 वर्ग फीट एवं कीमत एक करोड़ 12 लाख 45 हजार रुपये होगी। थ्री बीएचके टाइप सी के आवास का क्षेत्रफल 1250 वर्ग फीट एवं कीमत एक करोड़ एक लाख 18 हजार रुपये होगी।

गोरक्ष एन्क्लेव में टू बीएचके के साथ ही फोर बीएचके की भी अच्छी डिमांड आ रही थी जिसे देखते हुए पहली बार इतनी संख्या में फोर बीएचके फ्लैट बनाया जा रहा है। प्राधिकरण पहली बार 11 मंजिला बिल्डिंग बना रहा है। रेरा में रजिस्ट्रेशन हो चुका है।

प्रेम रंजन सिंह, उपाध्यक्ष, जीडीए

अगला लेखऐप पर पढ़ें