Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़107 trainees who failed in d el ed were passed by clerks fake signature kanpur

गजब: डीएलएड में फेल 107 प्रशिक्षु को बाबुओं ने कर दिया पास; जानें पूरा मामला 

डायट प्राचार्य का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर फेल प्रशिक्षुओं की अंकचिट बदल दी। इस तरह गणित में फेल डीएलएड के 2021 और 2022 सत्र के 107 प्रशिक्षुओं को बाबुओं ने पास कर दिया। जांच में ये गड़बड़ी पकड़ी गई।

Ajay Singh प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजSun, 8 Oct 2023 01:14 PM
share Share

Passed the failed: गणित में फेल डीएलएड के 2021 और 2022 सत्र के 107 प्रशिक्षुओं को बाबुओं ने पास कर दिया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) कानपुर नगर के प्राचार्य का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर फेल प्रशिक्षुओं की अंकचिट बदल दी। मामले की शिकायत मिलने पर डायट प्राचार्य ने जांच की तो गड़बड़ी पकड़ में आ गई। डायट प्राचार्य ने जांच रिपोर्ट के साथ अपनी आख्या परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज को भेज दी है।

इसे गंभीरता से लेते हुए शनिवार को घोषित डीएलएड (बीटीसी) की सेमेस्टर परीक्षा के परिणाम में इन 107 प्रशिक्षुओं का रिजल्ट रोक दिया गया है। सूत्रों के अनुसार आरोपित बाबुओं को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में बुलाकर बयान दर्ज किया जाएगा। उसके बाद कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी। जिस प्रकार के आरोप लगे हैं उसमें दोषी बाबुओं के निलंबन की तैयारी है।

फर्स्‍ट सेमेस्टर में आधे से अधिक प्रशिक्षु हो गए फेल
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने शनिवार को डीएलएड (बीटीसी) के विभिन्न सत्रों की जुलाई में आयोजित सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। डीएलएड 2021 व 2022 के प्रथम सेमेस्टर में आधे से अधिक फेल हो गए हैं। डीएलएड 2022 प्रथम सेमेस्टर में पंजीकृत 92424 प्रशिक्षुओं में से 89193 परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 50107 फेल हैं और 38810 पास हो सके। इसी प्रकार डीएलएड 2021 प्रथम सेमेस्टर में पंजीकृत 56738 प्रशिक्षुओं में से 56450 ने परीक्षा दी। इनमें से 29396 फेल और 26944 पास हैं। दोनों में क्रमश 286 व 75 का परिणाम विभिन्न कारणों से रोक दिया गया है। 

डीएलएड 2021 तृतीय सेमेस्टर में पंजीकृत 80136 प्रशिक्षुओं में से 79340 परीक्षा में शामिल हुए और 59743 पास हैं। 19540 फेल हो गए जबकि 54 का परिणाम रोका गया है। डीएलएड 2019 तृतीय सेमेस्टर में पंजीकृत 22393 प्रशिक्षुओं में से 21313 ने परीक्षा दी। इनमें से 11657 पास और 9634 फेल हैं। परिणाम वेबसाइट www. btcexam. in www. updeledinfo. in पर रविवार दोपहर बाद से देखा जा सकेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें