पूर्व विधायक विजय मिश्र के भतीजे का 8 करोड़ का आलिशान मकान कुर्क, पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत की कार्रवाई
ज्ञानपुर से पूर्व विधायक विजय मिश्र गैंग के खिलाफ भदोही पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस पूर्व विधायक के भजीते समेत दो सदस्यों की 10 करोड़ से अधिक मुल्य के दो घर कुर्क किया है।
उत्तर प्रदेश के ज्ञानपुर से पूर्व विधायक विजय मिश्र गैंग के खिलाफ भदोही पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस बैंड के साथ शुक्रवार को प्रयागराज में विजय मिश्र के भतीजे समेत गिरोह के दो सदस्यों के 10 करोड़ 60 लाख रुपये के दो मकान कुर्क कर दिया है।
माफिया विजय मिश्र के खिलाफ भहोदी जिले के गोपीगंज थाने में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज है। इस केस की जांच सुरियावां थाना प्रभारी विपिन सिंह कर रहे हैं। विवेचक ने गैंगस्टर एक्ट में विजय मिश्र के भतीजे मनीष मिश्र का अल्लापुर स्थित आठ करोड़ 30 लाख कीमत के मकान को कुर्क करने के लिए जिलाधिकारी से आदेश लिया था। गुरुवार को भदोही पुलिस प्रयागराज पहुंची। उस मकान में रहने वाले वकीलों को मकान खाली करने के लिए 24 घंटे का समय दिया था।
शुक्रवार को भदोही पुलिस जार्जटाउन थाने की पुलिस को लेकर अल्लापुर बाघंबरी हाउसिंग स्कीम स्थित मनीष मिश्र के मकान पर पहुंची। मकान खाली करा दिया गया। इसके बाद पुलिस ने वहां नगाड़ा बजवाया। पुलिस ने वहां पर कुर्की का नोटिस व भदोही जिलाधिकारी का बोर्ड लगाकर मकान को कुर्क कर लिया। इसके बाद भदोही पुलिस झलवा पहुंची। वहां पर गिरधारी पाठक की पत्नी रेखा पाठक के नाम का दो करोड़ 30 लाख कीमत के मकान को गैंगस्टर एक्ट में कुर्क किया गया। पुलिस ने बताया कि गिरधारी पाठक माफिया विजय मिश्र गैंग का सक्रिय सदस्य है। उसने अपनी पत्नी के नाम से अवैध कमाई करके ये मकान बनवाया था।