Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़ten BSF soldiers missing from Army Special Train in dhanbaad

प.बंगाल से जवानों को जम्मू ले जा रही ट्रेन से BSF के 10 जवान लापता, गुमशुदगी का केस दर्ज

आर्मी स्पेशल ट्रेन से दस बीएसएफ के जवान वर्धवान व धनबाद स्टेशनों के बीच लापता हो गए। मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर बुधवार की दोपहर तीन बजे ट्रेन के पहुंचने पर अधिकारियों के निर्देश पर जीआरपी में...

मुगलसराय। निज संवाददाता Wed, 27 June 2018 08:30 PM
share Share

आर्मी स्पेशल ट्रेन से दस बीएसएफ के जवान वर्धवान व धनबाद स्टेशनों के बीच लापता हो गए। मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर बुधवार की दोपहर तीन बजे ट्रेन के पहुंचने पर अधिकारियों के निर्देश पर जीआरपी में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। 

 पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद से 83वीं बीएन बटालियन के बीएसएफ जवानों को लेकर आर्मी स्पेशल ट्रेन जम्मू के लिए रवाना हुई थी। वर्धवान व धनबाद स्टेशन पर भी ट्रेन का ठहराव हुआ था। ट्रेन के इन स्टेशनों से रवाना होने के बाद जवानों की गिनती हुई तो दस गायब मिले। इसकी जानकारी तत्काल अधिकारियों को दी गई।

 बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे मुगलसराय में ट्रेन के पहुंचते ही बीएसएफ कंपनी कमांडर के निर्देश पर एसआई सुखबीर सिंह ने जीआरपी थाने में जवानों के गायब होने की तहरीर दी। तहरीर में बीएसएफ जवान प्रदीप सिंह के वर्धवान और शिव सिंह, कैलाश कुमार, दीपक कुमार, दीपक सिंह, अमित कुमार, चवन सिंह, अश्वनी कुमार, रोहित वर्मा व गोविंद कुमार के धनबाद स्टेशन से गायब होने की आशंका जतायी गई है। जीआरपी के एसएसआई राजेश कुमार ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है। यहां से रिपोर्ट संबंधित जीआरपी थाने को भेजी जाएगी। अगली कार्रवाई वहीं से होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें