Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़stones pelted at the team that had gone to take possession of land next to Idgah set fire to their own hut 15 arrested

ईदगाह के बगल में जमीन पर कब्‍जा दिलाने गई टीम पर पथराव, खुद की झोपड़ी में लगाई आग; 15 गिरफ्तार

  • देवरिया के सलेमपुर में ईदगाह के बगल में तहसीलदार के साथ सीमांकित जमीन पर कब्जा दिलाने गए राजस्व टीम और पुलिस कर्मियों पर मनबढ़ों ने पथराव कर दिया। खुद की झोपड़ी में आग भी लगा दी। पुलिस कर्मियों ने साहस दिखाते हुए झोपड़ी में लगी आग बुझाई। इस दौरान 2 लेखपाल घायल हो गए।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, देवरियाSat, 18 Jan 2025 09:13 AM
share Share
Follow Us on

यूपी के देवरिया के सलेमपुर स्थित ईदगाह के बगल में तहसीलदार के साथ सीमांकित भूमि पर कब्जा दिलाने गए राजस्व टीम और पुलिस कर्मियों पर मनबढ़ों ने पथराव कर दिया। खुद की झोपड़ी में आग भी लगा दी। पुलिस कर्मियों ने साहस दिखाते हुए झोपड़ी में लगी आग बुझाई। इस दौरान दो लेखपाल घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची आधा दर्जन थानों की पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

ईदगाह के बगल में मैनेजर यादव की भूमि है। उसका कुछ माह पहले पत्थर नसब कराया गया था। हालांकि बगल में रहने वाला एक परिवार कब्जा नहीं होने दे रहा है। मैनेजर यादव ने इस मामले में एसडीएम से गुहार लगाई। एसडीएम ने तहसीलदार के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम गठित कर जांच का निर्देश दिया। शुक्रवार को तहसीलदार अलका सिंह अपने साथ कोतवाली पुलिस व राजस्व टीम को लेकर मौके पर पहुंचीं। उन्होंने मैनेजर यादव से सीमांकित स्थान से थोड़ी जमीन छोड़कर दीवार चलवाने को कहा। दूसरे पक्ष ने विरोध शुरू कर दिया। एक महिला लुकाठा लेकर हमला बोल दी। पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। तहसीलदार के सामने ही लोगों ने अपनी ही झोपड़ी में भी आग लगा दी और पुलिस तथा राजस्व कमिर्यों पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस कर्मियों ने आग पर काबू पाया। पथराव में लेखपाल संदीप यादव, अजय चौधरी और कुछ अन्य घायल हो गए।

बवाल पर पुलिस छावनी में तब्दील हुआ हरैया ईदगाह

उपनगर के हरैया वार्ड में ईदगाह के बगल में पुलिस व राजस्व टीम पर पथराव की सूचना के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। चार थानों की पुलिस के साथ ही पुलिस लाइन से भी फोर्स मंगा ली गई। पूरा मोहल्ला पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हो सका।

तहसीलदार के समझाने के बाद मामला लगभग शांत हो गया था, कुछ लोग मौके से हट कर चाय की दुकान की तरफ भी बढ़ गए। अचानक दो महिलाएं उग्र हो गई और तहसीलदार पर ही हमला करने का प्रयास की। यह देख पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए और महिला को पकड़ लिया। खुद की झोपड़ी फूंक देने के बाद प्रशासन भी बैकफुट पर आने लगा। पुलिस अगर थोड़ी भी चूकती तो हो जाता बड़ा बवालअगस्त माह में हुए बवाल के बाद से पुलिस उस स्थान को लेकर पहले से सतर्क थी। अगर पुलिस थोड़ी भी लापरवाही बरतती तो बड़ा बवाल हो जाता। पुलिस की सक्रियता से बड़ा बवाल वहां टल गया।

पुलिस ने बनवाया रास्ता

झोपड़ी फूंकने के बाद कुछ लोगों को पुलिस ने जब हिरासत में ले लिया तो बहुत दिनों से जिस रास्ते का निर्माण नहीं हो रहा था, प्रशासन ने जेसीबी लगाकर उसे भी बनवा दिया। वह भूमि सड़क की है, उसको भी राजभर परिवार के लोग बनने नहीं दे रहे थे।

क्‍या बोली पुलिस

सलेमपुर के सीओ दीपक शुक्‍ला ने कहा कि सीमांकन की जांच करने के लिए तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस टीम गई थी। टीम पर पथराव करने के साथ ही खुद झोपड़ी फूंक दी। मामले में केस दर्ज किया जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें