Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़stone thrown at vande bharat train in bulandshahr mp chandrashekhar azad was traveling in the coach

बुलंदशहर में वंदे भारत ट्रेन पर फेंका पत्थर, कोच में सवार थे आसपा सांसद चंद्रशेखर आजाद

  • वंदे भारत ट्रेन में खुर्जा के कमालपुर स्टेशन के पास किसी अज्ञात शख्‍स ने पत्थर मार दिया। इसमें एक कोच का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। इसी कोच की अन्य बर्थ पर आसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद सवार थे। आरपीएफ ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही घटना को अंजाम देने वाले की तलाश में जुटी है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 3 Nov 2024 02:25 PM
share Share
Follow Us on

Stone pelted on Vande Bharat train: दिल्ली से कानपुर की ओर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में खुर्जा के कमालपुर स्टेशन के पास किसी अज्ञात शख्‍स ने पत्थर मार दिया। इसमें एक कोच का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। इसी कोच की अन्य बर्थ पर आसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद सवार थे। आरपीएफ ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पत्‍थर मारने की जगह के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

रविवार की सुबह करीब सात बजे दिल्ली से कानपुर की ओर जाने वाली वन्दे भारत ट्रेन खुर्जा के कमालपुर स्टेशन से गुजर रही थी। इसी दौरान अज्ञात ने ट्रेन पर पत्थर मार दिया। जिससे ट्रेन के एक कोच का शीशा भी क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना की जानकारी कोच की दूसरी बर्थ पर बैठे आजाद समाज पार्टी के नगीना (बिजनौर) से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भी एक्स पर पोस्ट करके दी। उन्‍होंने घटना की निंदा की।

सांसद चंद्रशेखर ने अपनी पोस्ट में बच्चों को भी जागरूक करने की बात लिखी। लिखा है कि इस प्रकार की घटना से सरकारी संपत्ति की क्षति होती है। साथ ही यात्रियों को भी खतरा रहता है। यदि बच्चों को जागरूक किया जाएगा, तो घटना कम होंगी। साथ ही यात्रियों की सुरक्षा हो सकेगी। उन्होंने घटना को लेकर केंद्रीय रेलवे मंत्री, रेलवे पुलिस और प्रशासन के लिए सख्त कदम उठाने की बात लिखी है। उधर, आरपीएफ की टीम ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही घटना को अंजाम देने वाले की तलाश में जुटी है।

आरपीएफ अलीगढ़ के डीसीपी गुलजार सिंह ने बताया कि वन्दे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंकने के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वन्दे भारत के जिस कोच की सीट पर आजाद समाज पार्टी के नगीना(बिजनौर) से सांसद चंद्रशेखर आजाद बैठे थे, उससे अतिरिक्त सीट की खिड़की पर अज्ञात ने पत्थर फेंका। ट्रेन के वापस आने पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएंगे। जिससे घटना को अंजाम देने वाले को पकड़ लिया जाएगा।

आरपीएफ की टीम खंगाल रही कैमरे

वन्दे भारत पर पत्थर फेंकने की घटना के बाद आरपीएफ की टीम सक्रिय हो गई। टीम की ओर से घटना को अंजाम देने वाले को पकड़ने के लिए कैमरों को खंगाल रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें