Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Stone pelting on Vande Bharat going from Ayodhya to Anand Vihar

यूपी में एक बार फिर वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, शीशे टूटने से यात्रियों में मचा हड़कंप

  • यूपी में एक बार फिर वंदेभारत ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आई है। अयोध्या के सोहालव से देवराकोट स्टेशन के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस पर मनबढ़ों ने पथराव किया। जिससे एक कोच में लगे कांच चटक गए।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानSun, 17 Nov 2024 09:46 PM
share Share

यूपी में एक बार फिर वंदेभारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी का मामला सामने आया है। इस बार अयोध्या में शरारती तत्वों ने इसे अंजाम दिया है। रौनाही थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहावल से देवराकोट स्टेशन के मध्य अयोध्या कैट से आनंद बिहार दिल्ली को गुजर रही वंदेभारत ट्रेन पर फिर से पत्थराव किया गया। पथराव के चलते ट्रेन के एक कोच में लगे शीशे चटक गए है। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। वहीं, घंटों तक आरपीएफ रेलवे फाटक परशुरामपुर के पास पहुंचकर अराजकत तत्वों की खोजबीन में लगे रहे। पड़ताल में लगी आरपीएफ को अब मुख्यालय से घटना का वीडियो मिलने का इंतजार है।

आरोप है कि शनिवार को दोपहर बाद अयोध्या कैंट से ट्रेन संख्या 22425 अप वंदेभारत 3 बजकर 20 मिनट पर लखनऊ के लिए रवाना हुई। इसके बाद ट्रेन सोहावल स्टेशन को 3 बजकर 34 मिनट पर क्रास किया। इसके ठीक दो मिनट बाद 3 बजकर 36 मिनट पर देवराकोट स्टेशन पहुंचने से पहले किसी ने ट्रेन पर पत्थर फेंक दिया। ट्रेन लखनऊ पहुंची तो ट्रेन की सुरक्षा को लेकर जांच पड़ताल की गई। बताया गया कि सोहावल स्टेशन से ट्रेन गुजरने के बाद पत्थर फेंका गया है। जिससे एक कोच का शीशा चटक गया है। इसके बाद जब ट्रेन शनिवार को लखनऊ से आनंद बिहार पहुंची। रात 11 बजे के बाद आरपीएफ को घटना की सूचना मिली। इसके बाद में आरपीएफ हरकत में आ गया।

रविवार को दोपहर बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर अयोध्या कैंट नसीम अपने सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचकर सोहावल स्टेशन के आस-पास परशुरामपुर गांव सहित अन्य स्थलों पर जांच पड़ताल की। हालांकि घटना को लेकर स्थानीय पुलिस व सोहावल व देवराकोट दोनों स्टेशनों के स्टेशन अधीक्षकों को कोई जानकारी नहीं है। बीते वर्ष साल 2023 के नवंबर माह के पहले सप्ताह में ग्राम लखौरी और वीरभानपुर मध्य गोरखपुर-लखनऊ वंदेभारत ट्रेन पर पथराव किया गया था। आरपीएफ इंस्पेक्टर अयोध्या कैंट नसीम ने बताया की ट्रेन में लगे सीसीटीवी फुटेज का इंतजार है। मुख्यालय से वीडियो फुटेज मिलने के बाद घटनास्थल और पत्थरबाज की तलाश की जाएगी।

वाराणसी से दिल्ली जा रही वंदेभारत पर अराजकतत्वों ने किया था पथराव

2 अक्टूबर को वाराणसी से दिल्ली जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस पर अराजक तत्वों ने कानपुर में पथराव किया था। जिससे एक कोच की कांच टूट गई। इससे यात्री घबरा गए। वहीं, आरपीएफ और जीआरपीएफ की संयुक्त टीमें पनकी स्टेशन के आसपास पेट्रोलिंग में जुट गई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें