Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Step father beat up innocent children and locked them in toilet, hearing the noise the neighbors took the children out

सौतेले पिता ने मासूमों को पीटकर टॉयलेट में किया बंद, शोर सुनकर पड़ोसियों ने बच्चों को निकाला बाहर

उत्तर प्रदेश के संभल में एक सौतेले बाप की निर्दयता सामने आई है। यहां पिता ने मासूमों की पिटाई कर टॉयलेट मेें बंद कर दिया। बच्चों की चीख पुकार सुनकर पड़ोसियों ने बच्चों को बाहर निकाला।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 2 Nov 2024 06:59 AM
share Share
Follow Us on

संभल में हयातनगर थाना क्षेत्र में सौतेले पिता ने दो मासूम बेटों की पिटाई कर टॉयलेट में बंद करके घर के बाहर भी ताला लगा दिया। बच्चों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी छत के सहारे घर में पहुंचे और बच्चों को बाहर निकाला। साथ ही पुलिस को सूचना दी। पीआरवी ने दोनों बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया और मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।

थानाक्षेत्र के गांव दौलतपुरी निवासी महेश अपने सात और पांच वर्षीय बेटों के साथ रहता है। गुरुवार को महेश ने दोनों बच्चों की जमकर पिटाई की और दोनों लहूलुहान बच्चों को टॉयलेट में बंद कर दिया। इतना ही नहीं उसने घर का मेनगेट भी बंद कर दिया और कहीं चला गया। उधर, कुछ देर तक दरवाजा न खुलने पर बच्चे रोने-बिलखने लगे। बच्चों की रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी छत से होकर घर में पहुंचे और टॉयलेट में बंद बच्चों को बाहर निकाला। लोगों की सूचना पर पीआरवी भी मौके पहुंची।

पीआरवी पुलिसकर्मी दोनों बच्चों को लेकर थाने पहुंची। पुलिस ने बच्चों व गांव के लोगों से पूरे मामले की जानकारी ली। कुछ ही देर में पुलिस ने आरोपी सौतेले पिता महेश को हिरासत में ले लिया और मुकदमा दर्ज किया। एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि दोनों सौतेले बच्चों को पीटने और टॉयलेट में बंद करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी महेश को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

ग्रामीणों ने वीडियो किया वायरल

संभल। मासूम बच्चों को पीटकर टॉयलेट में बंद करने की वीडियो ग्रामीणों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग सौतेले पिता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाने लगे। पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर और आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें