Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़ssp suspends inspector who got transferred former mlc haji Iqbal s land to his wife s name

पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की जमीन करा ली अपनी पत्‍नी के नाम, SSP ने इंस्‍पेक्‍टर को किया सस्‍पेंड

  • पिछले साल इंस्पेक्टर नरेश कुमार मिर्जापुर कोतवाली के प्रभारी थे। उन पर आरोप लगा था कि उन्होंने इकबाल की 49 बीघा बेनामी भूमि अपनी पत्नी और रिश्तेदारों के नाम करा ली थी, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है। तत्कालीन SSP ने नरेश कुमार को निलंबित करते हुए मामले की जांच एसपी देहात को सौंप दी थी।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, सहारनपुरSun, 12 Jan 2025 09:17 AM
share Share
Follow Us on

Action Against Inspector: यूपी के सहारनपुर में पूर्व एमएलसी और खनन कारोबारी हाजी इकबाल की 49 बीघा बेनामी जमीन अपनी पत्नी और रिश्तेदारों के नाम कराने वाले इंस्पेक्टर नरेश कुमार को जांच के बाद बर्खास्त कर दिया। पिछले वर्ष थाना मिर्जापुर प्रभारी रहते हुए इंस्पेक्टर पर जमीन पत्नी और रिश्तेदारों के नाम कराने का आरोप लगा था। शासन से जांच में दोषी पाए जाने पर डीआईजी अजय साहनी ने पुलिस सेवाएं समाप्त कर दी।

पिछले साल इंस्पेक्टर नरेश कुमार मिर्जापुर कोतवाली के प्रभारी थे। उन पर आरोप लगा था कि उन्होंने इकबाल की 49 बीघा बेनामी भूमि अपनी पत्नी और रिश्तेदारों के नाम करा ली थी, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है। आरोप लगने पर तत्कालीन एसएसपी ने नरेश कुमार को निलंबित करते हुए मामले की जांच एसपी देहात को सौंप दी थी। जांच में बैंक खातों से धनराशि के आदान-प्रदान आदि आरोप सही पाए गए थे।

जांच में सामने आया था कि संपत्ति पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की है। एसएसपी के आदेश पर इंस्पेक्टर नरेश कुमार के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार में भ्रष्टाचार निवारण प्रतिषेध अधिनियम की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। मामला शासन तक पहुंचा तो इसकी गंभीरता से जांच कराई गई। छानबीन में निलंबित चल रहे इंस्पेक्टर पर लगे आरोप सही पाए गए है। इस पर डीआईजी अजय कुमार साहनी ने शनिवार को इंस्पेक्टर नरेश कुमार को बर्खास्त कर दिया है। डीआईजी अजय साहनी ने बताया कि जांच में आरोप सही पाए जाने पर नरेश कुमार की पुलिस सेवाएं समाप्त की गई है।

जांच में इंस्पेक्टर पर लगे आरोप सही पाए गए थे

जांच में सामने आया था कि संपत्ति पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की है। एसएसपी के आदेश पर इंस्पेक्टर नरेश कुमार के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार में भ्रष्टाचार निवारण प्रतिषेध अधिनियम की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। मामला शासन तक पहुंचा तो इसकी गंभीरता से जांच कराई गई। छानबीन में निलंबित चल रहे इंस्पेक्टर पर लगे आरोप सही पाए गए है। इस पर डीआईजी अजय कुमार साहनी ने शनिवार को इंस्पेक्टर नरेश कुमार को बर्खास्त कर दिया है। डीआईजी अजय साहनी ने बताया कि जांच में आरोप सही पाए गए थे। जाने पर नरेश कुमार की पुलिस सेवाएं समाप्त की गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें