Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Sri Krishna Janmashtami will be celebrated on 27th August in Banke Bihari temple SSP asked for 2500 policemen

बांके बिहारी मंदिर में इस दिन मनेगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, एसएसपी ने मुख्यालय से मांगे 2500 जवान

  • मथुरा-वृंदावन में दो दिन कृष्णजन्मोत्सव मनाया जाएगा। मथुरा में 26 और बांके बिहारी मंदिर में 27 अगस्त को जन्माष्टमी मनाया जाएगा। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मथुरा एसएसपी ने मुख्यालय से 2500 पुलिसकर्मियों की मांग की है।

Pawan Kumar Sharma वार्ताTue, 13 Aug 2024 02:44 PM
share Share

उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी मथुरा-वृन्दावन में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव दो दिन मनाया जाएगा। जिसके लिए व्यापक सुरक्षा के इंतजाम किये जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि ब्रज में इन दिनों श्रीकृष्ण का 5251वां जन्मदिन धूमधाम से मनाने के लिए व्यापक तैयारियां चल रही हैं। एसएसपी ने बताया कि सुरक्षा के लिए मुख्यालय से 2500 पुलिसकर्मी मांगे गए हैं। मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान सहित सभी प्रमुख मंदिरों में जन्माष्टमी का पर्व 26 अगस्त की मध्यरात्रि को मनाया जाएगा, जबकि वृन्दावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी 27 अगस्त की रात्रि में मनाई जाएगी। ऐसे में यहां आने वाले श्रद्धालु दो-दो दिन जन्माष्टमी का आनन्द ले सकेंगे।

हर वर्ष भाद्रपद मास के कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि की मध्यरात्रि भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इसके दूसरे दिन नवमी के अवसर पर मंदिरों में नन्दोत्सव (कृष्ण जन्म की खुशी का उत्सव) मनाया जाता है, जिसमें प्रतीकात्मक नन्द बाबा अपने यहां पुत्र जन्म होने के अवसर पर उत्सव मनाते हैं। संतों के अनुसार, इस बार ब्रज में सभी मंदिरों एवं ब्रज के घरों में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का उत्सव 26 अगस्त की मध्यरात्रि को मनाया जाएगा। दिन में व्रत रखा जाएगा और रात के 12 बजे भगवान के जन्म के बाद धनिया से बनी पंजीरी का भोग लगाकर व्रत का पारण किया जाएगा।

बांके बिहारी मंदिर में 27 अगस्त को मनाई जाएगी जन्माष्टमी

वृन्दावन स्थित ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 27 अगस्त को मनाई जाएगी। मंदिर के प्रबंधक मुनीश शर्मा ने बताया कि बांकेबिहारी मंदिर में वर्ष भर आयोजित होने वाले सभी पर्वोत्सव मंदिर के पुरोहित द्वारा तय किए गए पंचांग के अनुसार सम्पन्न किए जाते हैं, जो उदयात (यानि जिस तिथि में सूर्योदय होता है) के आधार पर तय किए जाते हैं। बिहारी जी मंदिर के पुरोहित एवं सेवायत आचार्य छैलबिहारी गोस्वामी ने बताया कि हर वर्ष की शुरुआत में ही मंदिर के सभी त्योहार-पर्वों का पंचांग तैयार कर लिया जाता है और फिर पूरे वर्ष उसी के मुताबिक सभी कार्य सम्पन्न किए जाते हैं। उन्होंने बताया, ‘इस वर्ष चूंकि अष्टमी तिथि में सूर्योदय 27 अगस्त को होगा, इसलिए मंदिर की परंपरा के अनुसार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व उसी दिन मनाया जाएगा तथा मध्य रात्रि पश्चात ठाकुर जी की मंगला आरती दो बजे की जाएगी।’

मंगला आरती विशेष आरती है जो वर्ष में एक बार, केवल इसी दिन की जाती है। ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के इतिहास के जानकार एवं सेवायत आचार्य प्रह्लाद बल्लभ गोस्वामी ने बताया कि 27 अगस्त को निर्धारित समय पर ही दर्शन व आरतियां की जाएंगी। रात 12 बजे से आराध्य का महाभिषेक होगा, जिसके दर्शन आम दर्शनार्थियों के लिए सुलभ नहीं होंगे। इसके उपरांत रात लगभग दो बजे मंगला आरती होगी। कुछ दशक पहले तक ये मंगला आरती भोर में चार बजे होती थी, जिसमें सीमित संख्या में ही भक्त सम्मिलित होते थे।

आचार्य प्रह्लाद बल्लभ गोस्वामी ने बताया, 'मंगला आरती संपन्न होने के कुछ समय बाद ठाकुर जी के दर्शन भक्तों को सुलभ होंगे। तब मंदिर सुबह पांच बजे तक खुला रहेगा। सुबह शृंगार आरती के बाद कृष्ण जन्म के उपलक्ष्य में मंदिर में नन्दोत्सव का आयोजन किया जाएगा। तब ठाकुरजी पीत वस्त्राभूषणों से सुसज्जित होकर अनुपम दर्शन प्रदान करेंगे।’ 

मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान न्यास के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर गर्भगृह, ठाकुर केशव देव एवं भागवत भवन सहित सभी मंदिरों में जन्माष्टमी का पर्व 26 अगस्त को ही मनाया जाएगा। ठाकुर द्वारिकाधीश मंदिर के जनसंपर्क अधिकारी एडवोकेट राकेश तिवारी ने बताया कि यहां भी मंदिर के पंचांग एवं परम्परानुसार जन्माष्टमी 26 अगस्त को ही मनाई जाएगी।

एसएसपी ने मुख्यालय से मांगे ढाई हजार पुलिसकर्मी

वृंदावन के ठाकुर राधारमण लाल, इस्कॉन के श्री कृष्ण बलराम मंदिर, प्रेम मंदिर आदि अन्य सभी मंदिरों में भी जन्माष्टमी का पर्व 26 अगस्त को ही मनाया जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि इसके लिए शासन स्तर से दो से ढाई हजार पुलिसकर्मी एवं अधिकारियों की मांग की गई है। जिससे इस अवसर पर देश—विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को सुरक्षा प्रदान की जा सके। उन्होंने बताया कि इसके लिए पूरी योजना तैयार कर ली गई है और उसी के अनुरूप सारी तैयारियां की जा रही हैं। विशेष तौर पर मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान और वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी दो अलग-अलग दिन मनाए जाने पर व्यवस्था बनाए रखने में कुछ आसानी रहेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें