Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Split among protesting students PCS and RO ARO one group announces withdrawal from sit in protest

PCS और RO, ARO के आंदोलनकारी छात्रों में फूट, एक गुट का धरना-प्रदर्शन से हटने का ऐलान

  • यागराज में पीसीएस और आरओ, एआरओ परीक्षा को लेकर हो रहे प्रदर्शन के पांचवे दिन आंदोलनरत छात्रों में फूट पड़ गई। दो दिन परीक्षा कराए जाने को लेकर विरोध कर रहे छात्रों के एक गुट ने शुक्रवार को धरना-प्रदर्शन से हटने का ऐलान कर दिया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 15 Nov 2024 03:29 PM
share Share
Follow Us on

UPPCS Exam 2024: प्रयागराज में पीसीएस और आरओ, एआरओ परीक्षा को लेकर हो रहे प्रदर्शन के पांचवे दिन आंदोलनरत छात्रों में फूट पड़ गई। दो दिन परीक्षा कराए जाने को लेकर विरोध कर रहे छात्रों के एक गुट ने शुक्रवार को धरना-प्रदर्शन से हटने का ऐलान कर दिया। धरना दे रहे छात्रों के एक गुट ने घोषणा करते हुए कहा, वह अपना आंदोलन वापस लेते हैं। एक गुट द्वारा धरना करने की घोषणा के बाद भी 50 से अधिक छात्र एक दिन में परीक्षा कराने की मांग को लेकर लोक सेवा आयोग के गेट नंबर 2 के बाहर बैठे हुए हैं।

छात्र शिव कुमार मौर्य ने बताया कि छात्र प्रदर्शनकारियों की संख्या कल तक 10,000 से अधिक थी लेकिन शुक्रवार सुबह यह कम होकर सैकड़ों में रह गई तथा प्रदर्शनकारी छात्रों की संख्या कम होने के बाद आयोग के सामने की एक सड़क लोगों के आवागमन के लिए खोल दी गई। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने अभ्यर्थियों की मांगों को स्वीकार करते हुए बृहस्पतिवार को समीक्षा अधिकारी (आरओ) और सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) परीक्षा स्थगित कर दी और प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा को पुराने पैटर्न पर आयोजित करने की घोषणा की। पीसीएस की तैयारी कर रहे छात्र गणेश द्विवेदी ने कहा कि सरकार ने पीसीएस की परीक्षा एक दिन में कराने का बहुत अच्छा निर्णय किया है जिससे पीसीएस की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों में बहुत खुशी है।

वहीं एक अन्य छात्र मयंक जैन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सरकार आरओ-एआरओ की परीक्षा पर भी जल्द निर्णय करेगी और इसी मांग को लेकर छात्र धरने पर बैठे हैं क्योंकि यदि इस आंदोलन के दौरान इस पर निर्णय नहीं लिया गया तो यह ठंडे बस्ते में चला जाएगा। छात्र दीपक सिंह ने कहा कि यह फैसला (पीसीएस परीक्षा एक दिन में कराने का) सही समय पर लिया गया है और इस निर्णय से छात्रों का भविष्य सुरक्षित होगा एवं वे निश्चिंतता से परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे। इसी तरह, एक अन्य छात्र देवेंद्र प्रजापति ने कहा, हमें मुख्यमंत्री पर पूरा भरोसा है कि वह आयोग को आरओ-एआरओ पर भी जल्द निर्णय करने का निर्देश देंगे जिससे इस परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र निश्चिंतता के साथ तैयारी कर सकेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें